गुजरात के अहमदाबाद में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां बेटे ने बुजुर्ग माता-पिता से घर खर्च के लिए पैसे मांगे. जब पैसे नहीं मिले तो बेटे ने अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ गाली-गलौज की, उनके साथ मारपीट की. घर में रखी तलवार लेकर धमकी दी. इसके बाद बुजुर्ग पिता ने बेटे के खिलाफ वेजलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला अहमदाबाद के जुहापुरा का है. यहां रहने वाले 73 साल के बुजुर्ग ने वेजलपुर पुलिस थाने में शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि बुजुर्ग का 40 साल का बड़ा बेटा अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ घर में ऊपर की मंजिल पर रहता है. बुजुर्ग अपने घर के बाहर एक छोटी दुकान चलाकर परिवार का पोषण करते हैं.
यह भी पढ़ें: बरेली: बच्चों की गवाही पर पिता को 10 साल की जेल, पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाया था, जानिए पूरा मामला
रात के समय करीब 9 बजे बेटे ने बुजुर्ग मां से घर खर्च के लिए पैसों की मांग की. इस पर मां ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं. यह बात सुनकर आरोपी बेटे ने बुजुर्ग मां के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया. बुजुर्ग मां के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगा तो उसकी मां चीखने चिल्लाने लगीं. आवाज सुनकर घर में मौजूद बुजुर्ग पिता बाहर आए तो बेटा उनसे भी झगड़ा करने लगा.
इसके बाद वह घर में रखी तलवार लेकर बाहर आया और धमकाने लगा. आरोपी ने अपने बुजुर्ग माता-पिता से कहा कि पैसे नहीं दिए तो दोनों के हाथ पैर तोड़ दूंगा. इसके बाद बुजुर्ग माता-पिता ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके मदद मांगी तो आरोपी घर से फरार हो गया. अहमदाबाद की वेजलपुर पुलिस ने बुजुर्ग पिता की शिकायत पर बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.