दक्षिण गुजरात में भारी बारिश के चलते बुधवार सुबह से जनजीवन पर भारी असर हुआ. भारी बारिश से कई लोगों को नवसारी और वलसाड जिले में सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया. बारडोली में पिछले 14 घंटों में 10.5 इंच बारिश हुई. जबकि नवसारी जिले में 8 इंच बारिश दर्ज की गई. वलासाड जिले के धरमपुर में 6 इंच बारिश हुई.
बता दें कि नवसरी और जलालपोर में भारी बारिश के चलते प्रशासन ने सुबह से प्राथमिक स्कूल में छोटी घोषित कर दी थी. बारडोली में दो युवक पानी के बहाव में बह गए और एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक को बचा लिया गया.
वहीं मौसम विभाग ने आने वाले अगले 48 घंटे नवसारी ओर वलसाड जिले के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. दक्षिण गुजरात के बारडोली, नवसारी, और वलसाड में बारिश के चलते नदी का लेवल काफी बढ़ गया है. वहीं सौराष्ट्र में जुनागढ़ और गीर सोमनाथ जिले में भी भारी बारिश हुई है. सरस्वती नदी में उफान के चलते किनारे पर बसा मंदिर पानी में डूब गया है.
गुजरात के नवसारी, वलसाड, दमन दादरा नगर हवेली, पोरबंदर, भावनगर और द्वारिका में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.