गुजरात के सूरत से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक स्पा का मालिक लड़की से हाथापाई कर रहा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पीयूष गांधी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह स्पा सेंटर अवैध रूप से चल रहा था.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्पा का मालिक लड़की के साथ कुछ लोगों के सामने मारपीट और गाली-गलौच कर रहा है. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि लड़की मालिक से अपना बकाया मांग रही थी. जिसके चलते दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ.
स्पा में काम करने वाली लड़की से मारपीट
वीडियो के सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और स्पा संचालक पीयूष गांधी को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी ने बताया कि यह एक साधारण घटना है 504 और मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी और पीड़ित लड़की से पूछताछ की जा रही है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बकाया पैसों को लेकर हुआ था विवाद
बता दें, हाल ही में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटरों में पुलिस छापेमारी की थी. गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने भी पुलिस के इस एक्शन की तारीफ की थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचनाओं पर एक्शन लेते हुए होटल और स्पा सेंटरों में छापामारी की थी. जिसमें करीब 600 होटल और 180 स्पा सेंटर पुलिस के निशाने पर थे.
जिनसे करीब 197 लड़कियां आजाद कराई गईं, जिनमें विदेशी लड़कियां भी शामिल थीं. यह लड़कियां होटलों और स्पा सेंटरों के कमरे में आपत्तिजनक हालात में मिली थीं. पुलिस ने मामलों में कार्रवाई करते हुए करीब 90 लोगों को गिरफ्तार किया. 62 केस दर्ज किए और होटलों और स्पा सेंटरों के लाइसेंस रद्द किए थे.