गुजरात में सूरत के मांगरोल इलाके में 8 अक्तूबर 2024 को नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था. इस केस में सूरत कोर्ट ने दो आरोपियों मुन्ना पासवान और राजू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. वहीं तीसरे आरोपी की पुलिस कस्टडी के दौरान ही मौत हो गई थी.
24 घंटे के अंदर गिरफ्तार हुए थे आरोपी
वारदात के समय पीड़िता अपने दोस्त के साथ थी. तभी इन तीनों आरोपियों ने उसके दोस्त को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और इसके बाद पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जिसमें से एक आरोपी की तबीयत बिगड़ने के बाद पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी.
सिर्फ 130 दिनों में आया फैसला
इसके बाद पुलिस ने सिर्फ 15 दिन के अंदर 3000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट फाइल की थी. वहीं स्पेशल कोर्ट में केवल 130 दिनों के अंदर फैसला सुनाते हुए दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दी गई है और साथ ही 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
नहीं थम रहे नाबालिग बच्चियों के साथ रेप के मामले
गौरतलब है कि शहर और देश में नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. सप्ताहभर पहले ही दिल्ली से सटे फरीदाबाद में तीन साल की एक मासूम बच्ची से बलात्कार की घटना सामने आई थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़ित बच्ची को सूनसान जगह पर गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता के प्राइवेट पार्ट और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई है. उसे प्रथामिक इलाज के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.