scorecardresearch
 

गुजरात: स्टैचू ऑफ यूनिटी ने पर्यटकों के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड, नया साल मनाने पहुंचे लाखों सैलानी

गुजरात के स्टैचू ऑफ यूनिटी ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पर्यटकों का रिकॉर्ड तोड़ा. 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक 5 लाख से ज्यादा सैलानी पहुंचे, जिनमें 2 लाख ने नया साल यहीं मनाया. अब तक 2 करोड़ से अधिक लोग स्टैचू ऑफ यूनिटी देख चुके हैं. एकता नगर में मनोरंजन, एडवेंचर और पर्यावरण संबंधी कई आकर्षण सैलानियों को खींच रहे हैं.

Advertisement
X
स्टैचू ऑफ यूनिटी (फाइल फोटो).
स्टैचू ऑफ यूनिटी (फाइल फोटो).

गुजरात के सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने इस साल पर्यटकों की संख्या में नया रिकॉर्ड बनाया है. दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा और उसके आसपास के आकर्षणों ने देशभर के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित किया. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में, क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर, 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक 5 लाख से अधिक सैलानी केवड़िया पहुंचे. केवल 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ही 2 लाख से अधिक लोगों ने यहां नया साल मनाया.

Advertisement

साल दर साल बढ़ती पर्यटकों की संख्या

स्टैचू ऑफ यूनिटी का लोकार्पण 31 अक्टूबर 2018 को हुआ था और तब से हर साल पर्यटकों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हुई है. जिसमें साल 2018 में 4.53 लाख (लोकार्पण के बाद), 2019 में 27.45 लाख, 2020 में 12.81 लाख (कोविड-19 के कारण), 2021 में 34.29 लाख, 2022 में 41 लाख, 2023 में 50 लाख से अधिक और साल 2024 में 58.25 लाख लोग पहुंचे. इस प्रकार स्टैचू ऑफ यूनिटी घूमने वाले पर्यटकों की कुल संख्या अब 2 करोड़ के पार हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- गुजरात: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास तेंदुए ने काले हिरण को बनाया शिकार, दहशत से 7 की और मौत

प्रधानमंत्री मोदी का योगदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल 31 अक्टूबर (राष्ट्रीय एकता दिवस) को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाते हैं. ज्यादातर नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हैं. पिछले साल भी 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 280 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी थी. अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बोनसाई गार्डन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सरदार सरोवर बांध एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया, इसके साथ ही आईसीयू ऑन व्हील्स सेवा की भी शुरुआत की. 

Advertisement

पर्यटकों के लिए नई सुविधाएं

एकता नगर में बाहरी वाहनों की अनुमति नहीं है, सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों को ही मंजूरी दी गई है. अब पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां 10 नए स्मार्ट बस स्टॉप और पिकअप स्टैंड भी बनाए गए हैं. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की बात करें तो अगर कोई स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने आता है तो दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के साथ-साथ यहां हर तरह के पर्यटकों के लिए मनोरंजन के लिए कुछ न कुछ है. जैसे अगर युवा आते हैं, तो उनके लिए रिवर राफ्टिंग है. अगर बच्चे आते हैं, तो उनके लिए चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क है और अगर बुजुर्ग या वृद्ध लोग आते हैं तो उनके लिए अलग-अलग गार्डन हैं. और जो लोग स्वास्थ्य के बारे में, वनस्पति विज्ञान के बारे में कुछ जानना चाहते हैं उनके लिए आरोग्य वन है. एकता नर्सरी है. इसके साथ-साथ यहां एकता क्रूज भी चलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement