दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था, जिसपर अब वहां के प्रशासन की सफाई आई है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के उस वीडियो में वहां पर एक शख्स नमाज पढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था. अब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के प्रशासन ने कहा है कि वह वीडियो पुराना है. यह भी कहा गया है कि शख्स को वहां नमाज पढ़ने से शांतिपूर्ण तरीके से हटा लिया गया था.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के प्रशासन ने कहा कि शख्स Statue Of Unity से बाहर देखने वाली गैलरी में बैठकर नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहा था. लेकिन फिर उसे शांतिपूर्ण तरीके से यह कहकर हटा लिया गया था कि वह एक सार्वजनिक जगह है, जहां ऐसा नहीं किया जा सकता.
आगे कहा गया है कि Statue Of Unity प्रशासन और सुरक्षा कर्मी इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि जगह का इस्तेमाल किसी धार्मिक चीज के लिए नहीं हो.
क्या है मामला?
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था. इसमें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की गैलरी में नमाज अदा करता एक शख्स दिखाई दे रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी.