scorecardresearch
 

कुत्ते ने मासूम को काटा, मेयर का अजीबो-गरीब बयान, बोलीं- Diabetes बढ़ने से हुए आक्रामक

सूरत शहर के अलथान इलाके में आवारा कुत्तों ने एक बच्ची पर हमला कर दिया. घटना उस वक्त की है जब बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसको लेकर सूरत की मेयर का कहना है कि डायबिटीज (Diabetes) बढ़ने से कुत्तों में आक्रामकता आई है. ऐसे बहुत कारण पता चले हैं, जिसके कारण कुत्ते बच्चों पर हमला कर रहे हैं.

Advertisement
X
सूरत में आवारा कुत्तों ने बच्ची पर किया हमला.
सूरत में आवारा कुत्तों ने बच्ची पर किया हमला.

गुजरात के सूरत शहर में आवारा कुत्तों के हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला शहर के अलथान इलाके से सामने आया है. यहां आवारा कुत्तों ने एक बच्ची पर हमला कर दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वहीं, सूरत की मेयर का कहना है कि डायबिटीज बढ़ने से कुत्तों में आक्रामकता आई है.

Advertisement

बच्ची की चीख-पुकार सुनकर दौड़ लोग

गौरतलब है कि अलथान इलाके में एक बच्ची आवारा कुत्तों को भगाने का प्रयास कर रही थी. इसी बीच कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर मौजूद लोगों ने दौड़कर उसे बचाया. इस घटना को लेकर बच्ची की मां आरती ने बताया कि खेलते वक्त बेटी कुत्तों को भगा रही थी, तभी कुत्तों ने हमला कर दिया.

मेयर हेमाली बोघावाला का बयान

उधर, सूरत शहर में बढ़ रहे कुत्तों के आतंक को लेकर सूरत महानगर पालिका की मेयर हेमाली बोघावाला का कहना है कि आवारा कुत्तों को लेकर पालिका काम कर रही है. छोटे-छोटे बच्चों को कुत्ते शिकार बना रहे हैं. इसको देखते हुए कुत्तों के खिलाफ युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है.

 

उन्होंने कहा कि कुत्तों के लिए पिंजरे भी रखे गए हैं और कुत्तों पकड़ने वाली टीम की संख्या भी बढ़ाई गई है. कुत्तों में डायबिटीज बढ़ गई है, जिससे वो आक्रामकता दिखा रहे हैं. ऐसे बहुत कारण पता चले हैं, जिसके कारण कुत्ते बच्चों पर हमला कर रहे हैं. ये घटना दुखद है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement