गुजरात के सूरत में आवारा कुत्तों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से कई इलाकों में लोगों का बाहर निकलना और बच्चों का गली में खेलना तक दुष्वार हो गया है. शहर के डिंडोली इलाके में एक 6 साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि साईं दर्शन अपार्टमेंट में एक आवारा कुत्ता घुसता है. ऐसा लग रहा है कि वो कुछ खाने-पीने का सामान ढूंढ रहा है. जब उसे कुछ नहीं दिखाई देता तो वो सोफे पर सो रहे 6 साल के बच्चे पर हमला कर उसे जमीन पर गिरा देता है. बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर एक शख्स भागता हुआ आता है और मासूम को कुत्ते से बचाता है.
6 साल के मासूम को आवारा कुत्ते ने काटा
तुरंत ही घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसके सिर पर 15 टांके लगाए. बताया जा रहा है कि यह आवारा कुत्ता कई बच्चों को अपना शिकार बना चुका है. घर के मालिक योगेश ने बताया कि यह घटना 29 तारीख की है सोमवार को उनके घर काम करने वाली बाई आई थी, उसने अपने बच्चे को सोफे पर सुला दिया था.
कुत्ते के काटने की घटना सीसीटीवी में कैद
तभी गली का एक आवारा कुत्ता आया और उसने बच्चे को काट लिया. तुरंत ही हम उसे मेडिकल कॉलेज लेकर गए, उसके सिर में 15 टांके आए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन से कई बार आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई पर अब तक उसका कोई हल नहीं निकला है.