सूरत शहर पुलिस द्वारा जनता के लिए सार्वजनिक जगह पर रखे एक सजेशन बॉक्स में पुलिस के लिए ही एक ऐसा सजेशन आया कि जिसे देखकर पुलिस चौंक गई. पुलिस को बॉक्स में मिले एक पत्र मिला, जिसके बाद उमरा पुलिस थाने में हनी ट्रैप का एक मामला दर्ज किया गया. इतना ही नहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक पुलिसवाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. जानकारी में पता चला है कि आरोपियों ने व्यापारी से 5 लाख रुपये की मांग की थी.
पुलिस को मदद मांगने वाला पत्र मिला
उमरा थाने के पुलिसकर्मियों ने गत दिन पहले सजेशन बॉक्स को खोला. बॉक्स में उन्हें पुलिस की मदद मांगने वाला एक लेटर मिला. पुलिस ने जब उस लेटर खोलकर पढ़ा तो उसमें लेटर लिखने वाले ने खुद को कपड़ा कारोबारी बताया था. कारोबारी ने समाज में बदनामी के डर से पुलिस को सीधे घटना की जानकारी नहीं दी.
पत्र में ही व्यापारी ने दिया अपना फोन नंबर
व्यापारी ने लिखा था उसे कुछ लोगों ने कपड़े के व्यापार के लिए एक घर में बुलाया था. जब वह पहुंचा तो वहां एक महिला मौजूद थी. कुछ देर बाद वहां एक पुलिसवाला अपने अन्य साथियों के साथ घर में आ गया. उसने बताया कि उन्होंने उसके साथ मारपीट की फिर धमकाते हुए रुपयों की मांग करने लगे. कारोबारी ने लेटर में अपना मोबाइल नंबर भी लिखा था, जिसके आधार पर पुलिस ने उससे सम्पर्क किया.
पुलिस मुख्यालय में तैनात था आरोपी पुलिसकर्मी
पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी. जांच में पुलिस को पता चला कि हनीट्रैप में फसाने का मास्टर माइंड सूरत शहर पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मी जयेश लाड आहिर है. बहरहाल पुलिस ने जयेश को गिरफ्तार कर लिया है.
साजिश में एक महिला समेत तीन लोग शामिल
सूरत शहर पुलिस के एसीपी वर्मा ने बताया कि पड़ताल में पता चला कि जयेश ने ही अडाजन थाना क्षेत्र में रहने वाले कपड़ा कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए अज्ञात नम्बर से कॉल करवाई था कि उसे साड़ियां खरीदनी हैं. जयेश के साथ इस षड्यंत्र में एक महिला और दो अन्य लोग भी इस मामले में शामिल हैं.