नोटबंदी के इस दौर में अगर किसी शख्स का सबसे ज़्यादा जिक्र हो रहा है तो वो है सूरत का किशोर भजियावाला. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट किशोर भजियावाले की काली कमाई की परतें जैसे जैसे उधेड़ रहा है वैसे वैसे ही इस शख्स का तिलिस्म गहराता जा रहा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट किशोर की करोड़ों रुपए की काली संपत्ति का पता लगा चुका है. ये सिलसिला यहीं नहीं रुक जाता. अब भी किशोर के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. जांच अधिकारी भी अभी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि किशोर भजियावाले की काली कमाई का साम्राज्य कहां तक फैला है?
किशोर भजियावाले को सूरत में केके नाम से भी जाना जाता है. सूरत के उधना इलाके में कुछ साल पहले तक ठेले पर चाय, भजिया बेचने वाला किशोर कैसे इतना बड़ा फाइनेंसर और प्रॉपर्टी डीलर बन गया, ये बॉलिवुड की किसी थ्रिलर फिल्म की स्टोरी से कम दिलचस्प नहीं है. अब किशोर की 250 करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता लग चुका है.
किशोर ने पैसे के दम पर ही रसूखदार लोगों में अपनी खासी पैठ बना ली. कहा तो ये तक जा रहा है कि एक निजी बैंक ने अपनी शाखा का उद्घाटन भी किशोर के हाथों कराया था.
सूरत में हो रहा आलीशान बंगले का निर्माण
किशोर इनकम टैक्स विभाग की गिरफ्त में आने से पहले तक सूरत के वीआईपी वेसु इलाके में अपना आलीशान 5 मंजिला आशियाना बनाने में जुटा था. बंगले को जिस तरह बनाया जा रहा है उसी से जाहिर है कि किशोर किस तरह के लाइफ स्टाइल का सपना दिल में बांधे हुए था. 5 मंजिला ये बंगला तैयार होने पर कैसा दिखेगा, इसका एक खूबसूरत मॉडल भी निर्माणाधीन इमारत में रखा गया है.
1. 5 मंजिला इस बंगले में हर मंजिल पर 4- 4 कमरे होंगे यानि कुल 20 कमरों का निर्माण.
2. जिस वेसु इलाके में ये बंगला बन रहा है वहां जमीन की कीमत 1.50 लाख रुपए प्रति वर्ग गज है.
3. 2000 वर्ग गज में बंगले का निर्माण हो रहा है. इस तरह जमीन की कीमत ही 25 करोड़ रुपए के आसपास बैठती है.
4. जिस तरह का निर्माण इस बंगले पर कराया जा रहा है, अनुमान के मुताबिक उसका खर्च 50 करोड़ रुपए बैठेगा.
5. बंगला तैयार होने पर पौने अरब रुपए का होगा.
6. बंगले में भव्य बॉथरूम्स, स्वीमिंग पूल, बेसमेंट कार पार्किंग से लेकर रहन-सहन की सभी हाई क्लास सुविधाओं का प्रावधान.
किशोर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तब नजर पड़ी थी जब उसने अपने जनधन खाते में ही मोटी रकम जमा करा दी. इसके बाद एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से किशोर के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. तभी से किशोर के बंगले का निर्माण भी ठप पड़ा है. किशोर की संपत्ति और लाइफस्टाइल के बारे में और भी कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ चुकी हैं.
हाई क्लास लाइफ जीने का शौकीन किशोर भजियावाला.
1. किशोर की संपत्ति सूरत के अलावा नवसारी, वलसाड, डांग सापूतारा, मुंबई, पुणे, ठाणे में भी मौजूद.
2. 5 लग्जरी कारों का मालिक, कुछ दिन पहले दो मर्सडीज कार कैश में खऱीदीं.
3. हर काम कैश में करना पसंद, बैंक लोन लेने में यकीन नहीं.
4. मुंबई जाकर सैलून में हेयरकटिंग कराने के शौकीन किशोर और उसके दो बेटे.
किशोर की कहानी जानकर हर कोई हैरान है कि कभी चाय और भजिया बेचने वाले शख्स ने कैसे सारे सिस्टम को धता बता कर इतनी अकूत दौलत जुटा ली.