scorecardresearch
 

गुजरातः BJP नेता का दावा, नोटबंदी में अकेले सूरत में हुआ था 2 हजार करोड़ का घोटाला

नोटबंदी के समय अकेले सूरत में हुए तकरीबन 2 हजार करोड़ रुपये के हुए घोटाले पर बीजेपी नेता पीवीएस शर्मा के अपने आरोप हैं तो वही कलामंदिर ज्वैलर्स के मालिक की अपनी सफाई है लेकिन इस पूरे मामले में सच क्या है ये तो आरोपों की जांच हो तभी सामने आ सकता है.

Advertisement
X
पूर्व आयकर अधिकारी और बीजेपी नेता पीवीएस शर्मा ने लगाए आरोप (फाइल-ट्विटर)
पूर्व आयकर अधिकारी और बीजेपी नेता पीवीएस शर्मा ने लगाए आरोप (फाइल-ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व IT अधिकारी और BJP नेता पीवीएस शर्मा का आरोप
  • पूरे मामले की CBI और ED से जांच कराए जाने की मांग
  • कला मंदिर- आरोप बेबुनियाद, जांच में सहयोग करने को तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कालेधन को रोकने के लिए 2016 में नोटबंदी लेकर आए थे लेकिन गुजरात के सूरत में कालेधन वालों ने अपने काले धन को सफेद कर लिया, यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व आयकर अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता पीवीएस शर्मा ने लगाए हैं. उनका दावा है कि अकेले सूरत में 2 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था.

Advertisement

पीवीएस शर्मा ने ट्वीट के जरिए नोटबंदी के समय बैंक में करोड़ों रुपये नगद जमा कराने और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए पैसे बनाने के आरोप कुछ स्थानीय ज्वैलर्स पर लगाए हैं. पीवीएस शर्मा ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूरे मामले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की मांग भी की है. इस मामले में उन्होंने आयकर अधिकारी, बिल्डर्स, सीए और ज्वैलर्स पर आरोप लगाए हैं.

आयकर विभाग में करीबन 18 वर्षों तक कार्यरत रहे पीवीएस शर्मा लंबे समय से बीजेपी के नेता हैं और पार्टी के टिकट पर पार्षद का चुनाव भी लड़कर जीत चुके हैं. पीवीएस शर्मा के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने भी एक ट्वीट किया और सूरत के ज्वैलर्स कलामंदिर के जरिए नोटबंदी की रात को 110 करोड़ रुपये का सोना बेचने की बात कही गई. 

Advertisement

बीजेपी नेता पीवीएस शर्मा द्वारा किए गए ट्वीट और उसके बाद कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया के रिप्लाई के बाद गुजरात में नोटबंदी के मुद्दे पर राजनीति गरमाती दिखी.

देखें: आजतक LIVE TV 

इस बीच कलामंदिर ज्वैलर्स के मालिक मिलन भाई शाह मीडिया के सामने आए और सफाई दी. मिलन भाई ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और वो हर तरह की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

NCP नेता का बेटा जिम्मेदार
वहीं बीजेपी नेता पीवीएस शर्मा ने कांग्रेस नेता आर्जुन मोढवाडिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ब्लैक मनी ट्रांजेक्शन के लिए NCP के नेता के बेटे को जिम्मेदार बताया और कहा कि वास्तव में जिस शख्स ने इस काम को अंजाम दिया वो NCP के एक नेता का बेटा है. ब्लैक मनी कल्चर कांग्रेस का देश को गिफ्ट है. अपने स्वयं के वैचारिक साथी का मजाक न बनाएं!


नोटबंदी के समय सूरत में हुए तकरीबन 2 हजार करोड़ रुपये के हुए घोटाले पर बीजेपी नेता पीवीएस शर्मा के अपने आरोप हैं तो वही कलामंदिर ज्वैलर्स के मालिक की अपनी सफाई है लेकिन इस पूरे मामले में सच क्या है ये तो आरोपों के तथ्यों की जांच हो तभी सामने आ सकता है. देखना है कि राजनीतिक हलकों में सनसनी मचाने वाले पीवीएस शर्मा के इस आरोप के बाद सरकार क्या कार्रवाई करती है?

Advertisement

Advertisement
Advertisement