scorecardresearch
 

सूरत के लक्ष्मण को कैशलेस पेमेंट करने पर मिला 10000 का इनाम

लक्ष्मण गोंडलिया सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है, लक्ष्मण ने बताया कि उसने 22 दिसंबर 2016 को सूरत के एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया था, जिसके तहत उसे यह ईनाम लगा है. सूरत में केंद्र सरकार की स्कीम के तहत मिलने वाला यह पहला ईनाम है.

Advertisement
X
डिजि धन योजना के तहत मिला ईनाम
डिजि धन योजना के तहत मिला ईनाम

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लगातार वित्त मंत्रालय की ओर से अलग-अलग तरह के इनामों की घोषणा की गई. इसी डिजि स्कीम के तहत गुजरात के सूरत में रहने वाले एक युवा को केंद्र सरकार की ओर से ईनाम मिला है. लक्ष्मण ने 195 रुपये का पेट्रोल कैशलेस के जरिए भरवाया था जिस पर उसे 10,000 का ईनाम लगा.

 

लक्ष्मण गोंडलिया सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है, लक्ष्मण ने बताया कि उसने 22 दिसंबर 2016 को सूरत के एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया था, जिसके तहत उसे यह ईनाम लगा है. सूरत में केंद्र सरकार की स्कीम के तहत मिलने वाला यह पहला ईनाम है. 100 दिनों तक चलने वाली केंद्र सरकार की इस ईनामी योजना के तहत 50 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक डिजिटल पेमेंट करने पर ईनाम देने की घोषणा की गई थी.

Advertisement
Advertisement