गुजरात के सूरत में एक लड़के को बीच सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेट करना महंगा पड़ गया. बर्थडे बॉय के दोस्त बीच रास्ते में ही गाड़ी खड़ी करके उसका जन्मदिन मना रहे थे. इस दौरान उन्होंने हुड़दंग करते हुए पटाखे भी फोड़े. इसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लिया.
दरअसल, मामला सूरत के नवनिर्मित आउटर रिंग रोड कामरेज पुलिस थाना क्षेत्र का है. 27 जुलाई को चिराग मंडानी का जन्मदिन था. इस दौरान वो और उसके दोस्त बर्थडे सेलिब्रेट करने रात करीब 10:30 बजे हर्षद गांव के पास बने नए रिंग रोड पर पहुंचे. उन्होंने अपनी गाड़ी को इस तरह खड़ा किया कि वहां से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
बीच रोड पर हुड़दंग करते हुए मना रहे थे जन्मदिन
इसके बाद उन्होंने फॉर्च्यूनर कार के बोनट पर केक रखकर चिराग से कटवाया. फिर एक-दूसरे को इस तरह केक लगाया, मानो जैसे होली खेल रहे हो. इसके बाद उन्होंने वहां आइस स्प्रे भी उड़ाया और बीच रोड पर ही पटाखें और रॉकेट जलाते हुए खूब हुड़दंग मचाया. इसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया के अलग-अलग साइट पर पोस्ट किया और उसे वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे.
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर आर बी भटोल ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगने के बाद पुलिस ने बर्थडे बॉय और उसके दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं. वहीं, उनकी गाड़ी भी जब्त होना बाकी है.