scorecardresearch
 

बेटे की चाह में दूसरे बच्चे को किया किडनैप, ऐसे मिला अस्पाताल से गायब 3 साल का शिवा

गुजरात के सूरत में एक अस्पताल से 3 साल के बच्चे के किडनैपिंग का मामला सामने आया था. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी में एक महिला बच्चे को उठाकर ले जाती दिखी. जब पुलिस महिला को तलाशते हुए उसके घर तक पहुंची तो वहां बच्चा मिल गया. महिला ने बताया कि उसे कोई बेटा नहीं है, इसलिए उसने दूसरे बच्चे को किडनैप किया था.

Advertisement
X
बच्चा चोरी की आरोपी महिला
बच्चा चोरी की आरोपी महिला

सूरत शहर के नई सिविल अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई थी. जब अस्पताल के G-1 वार्ड से एक तीन साल का शिवा नामक बच्चा अचानक गायब हो गया था. अस्पताल के वार्ड से गायब हुए बच्चे को उसके माता पिता अस्पताल के अलग वार्डों में करीबन एक घंटे तक उसे खोजते रहे. लेकिन उनका बच्चा उन्हें नहीं मिला. तब उन्होंने इस मामले की जानकारी स्थानीय खटोदरा थाना पुलिस को दी.

Advertisement

25 जून को नई सिविल अस्पताल से करीबन 4.30 बजे एक 3 साल के बच्चे के अपहरण करने का मामला सामने आने के बाद सूरत पुलिस को इस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस की अलग-अलग टीमे सिविल अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल में लगे अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया था. उसमें पुलिस को पता चला कि एक महिला जिसने लाल रंग के कपड़े पहन रखे थे. वह बच्चे को लेकर जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूरत पुलिस की अलग-अलग टीम उस महिला की तलाश में जुट गई. महिला तक पहुंचाने के लिए सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने अलग-अलग 23 टीम में बनाई थी. इन टीमों में शामिल करीबन 200 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने न सिर्फ सिविल अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए बल्कि अस्पताल के बाहर जिस जिस लोकेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला कैद होती गई तो पुलिस एक-एक सेकंड के सीसीटीवी फुटेज चेक करने में जुट गई.

Advertisement

 वीडियो में महिला बस पर बैठकर कहीं जाती दिखी. अंततः सिविल अस्पताल से 3 साल के बच्चे को अपहरण कर ले जाने वाली महिला को पकड़ने में सूरत पुलिस की टीम को सफलता मिली थी और बच्चे को सूरत शहर के भेस्तान इलाके से सही सलामत बरामद किया. बच्चे को अस्पताल से अपहरण कर ले जाने वाली महिला पनकुलदेवी को हिरासत में ले लिया गया. 

आरोपी महिला के पति इंद्रबली को भी हिरासत में लिया गया. क्योंकि उसकी पत्नी ने अपने पति को बताया था कि उस बच्चों को वह सिविल अस्पताल से उठाकर लाई और उसके बावजूद  पति ने अपनी पत्नी के अपराध में साथ दिया था. सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि गिरफ्तार दंपति के घर से दो से तीन बच्चे और मिले हैं. 

घर में मिले इन बच्चों के बारे में गिरफ्तार महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी कोख से लड़की का जन्म हुआ था. इसलिए उसके पति ने दूसरी शादी करली थी. जिस महिला के साथ उसने शादी की थी उसके पास पहले से एक लड़का था. इसलिए उसे एक लड़का चाहिए था. इसलिए उसने हॉस्पिटल से लड़के को किडनैप किया था.जिस तरह आसानी से बच्चे को अस्पताल से महिला उठा कर ले गई थी तो यह एक गंभीर अपराध है.

Advertisement

आरोपी महिला के घर से जो दो से तीन बच्चे बरामद हुए हैं. इस दंपति का कहना है कि उनके बच्चे हैं लेकिन पुलिस इस मामले को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के नजरिया से भी देख रही है. इसके लिए वह बच्चों का डीएनए टेस्टिंग करवाएगी ताकि पता चले कि यह बच्चे उसी के हैं या और किसी के हैं.

सूरत पुलिस का बच्चे की माता रेखा देवी ने शुक्रिया अदा किया है. बच्चे की माता रेखा देवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका बच्चा गुम हो गया था. बाद में उसे बहुत ढूंढा था लेकिन जब नहीं मिला तो उसके बाद पुलिस को सूचित किया था. सब लोगों ने बहुत मेहनत किया तब जाकर मेरा बच्चा मिला है मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.

Live TV

Advertisement
Advertisement