scorecardresearch
 

सूरत क्राइम ब्रांच ने सट्टे के बड़े रैकेट का किया भंडाफोड़, तीन सटोरिए गिरफ्तार 

सूरत क्राइम ब्रांच की टीम में सट्टे के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पांच सटोरिये को फरार घोषित किया गया है. पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है. सटोरिये इंटरनेशनल गेम में हार-जीत का दांव लगवाकर लोगों से सट्टा लगवाते थे. इसके लिए डमी मोबाइल सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा था. 

Advertisement
X
इन तीन सटोरियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार.
इन तीन सटोरियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार.

गुजरात की सूरत क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सूरत क्राइम ब्रांच में विविध गेमों पर ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच सटोरिये फरार घोषित किए गए हैं. पकड़े गए सटोरी ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए लोगों से रुपए लेकर सट्टा खिलवाते थे. क्राइम ब्रांच के इस खुलासे में सबसे अहम बात यह है कि सट्टा खेलने के लिए सटोरिया डमी मोबाइल सिम कार्ड का इस्तेमाल करते थे.

Advertisement

सूरत क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए तीन सटोरियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने सूरत शहर के वेसू वीआईपी रोड पर स्थित इब्रेजिया बिजनेस हब नाम की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के पास से गिरफ्तार किया है. सूरत क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए इन आरोपियों में गजानंद उर्फ गजू जसवंत भाई टेलर चिन्नासु उर्फ चिंटू भाई की गोठी और हिरल उर्फ जिग्नेश प्रफुल्ल भाई देसाई है.

यह भी पढ़ें- Surat: कातिलाना हमले, मोबाइल लूट की कहानी फर्जी… रेस्टोरेंट कर्मचारी ने खुद ही मारा था गले पर चाकू

सूरत क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर किरण मोदी ने बताया कि यह तीनों आरोपी अन्य लोगों के साथ मिलकर मोबाइल फोन में ऑनलाइन वेबसाइट के पर इंटरनेशनल गेम जैसे क्रिकेट, कसीनो, टेनिस, फुटबॉल, हॉकी और कबड्डी लाइव गेम पर सट्टा खिलाकर हार-जीत पर दांव लगाते थे.

Advertisement

देते थे अलग-अलग यूजर आईडी और पासवर्ड 

क्राइम ब्रांच को उनके बारे में जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर इनके ठिकाने पर छापा मारा गया था. उनके पास से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें जांच करने पर पता चला वीएमजीएस 365.co को नाम की वेबसाइट के जरिए अलग-अलग लोगों को यूजर आईडी और पासवर्ड देकर विविध गेमों के ऊपर सट्टा खिलवाते थे. 

मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार 

सट्टे के इस कारोबार का मास्टरमाइंड गजानंद उर्फ गजू टेलर है. उसने चिनांशु गोठी और हिरल देसाई को तनख्वाह और कमीशन पर रखा था. ये लोग मिलकर लोगों को सट्टा खेलने में मदद करते थे. पकड़ा गया ऑनलाइन सट्टे के मास्टर माइंड गजानंद टेलर के खिलाफ सूरत शहर के उमरा पुलिस थाने में पहले भी जुआ खिलवाने के दो मामले दर्ज हो चुके हैं. 

वहीं, सूरत शहर के जहांगीरपुरा पुलिस थाना, क्राइम ब्रांच पुलिस थाना, डुमस पुलिस थाना, महिधर पुरा पुलिस थाना और रांदेर पुलिस थाने में मिलाकर सात मामले दर्ज हैं. अन्य आरोपी हिरल प्रफुल्ल देसाई के खिलाफ सूरत शहर के उधना पुलिस थाने में भी जुआ खेलने का एक मामला दर्ज है. इस मामले में अन्य पांच आरोपियों को फरार घोषित किया गया है. यह कितना बड़ा रैकेट है, इसकी जांच क्राइम ब्रांच की टीम बारीकी से कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement