scorecardresearch
 

अब सूरत में चला बुलडोजर, पुलिस पर हमला करने वाले अपराधी के क्लब हाउस को ढहाया

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली में अवैध संपत्ति पर चलने वाला बुलडोजर अब गुजरात में चलना शुरू हो गया है. शुक्रवार को सूरत पुलिस ने बुलडोजर के जरिए एक अपराधी के क्लब हाउस को ढहा दिया है.

Advertisement
X
क्लब हाउस के धवस्त होने के बाद मलबा हटाते मजदूर
क्लब हाउस के धवस्त होने के बाद मलबा हटाते मजदूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपराधी सज्जू कोठारी के भाई के क्लब हाउस पर चलाया गया बुलडोजर
  • आरिफ के गुर्गों ने किया था पुलिस पर हमला

मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश में अपराधियों की अवैध संपत्ति पर चलने वाला सरकारी बुलडोजर अब गुजरात के सूरत में भी चलना शुरू हो चुका है. सूरत के रांदेर इलाके में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए आरिफ कोठारी नामक अपराधी के जुआ क्लब हाउस को शुक्रवार को पुलिस ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया है.

Advertisement

आरिफ कोठारी सूरत के मोस्ट क्रिमनल सज्जू कोठारी का भाई है जो सूरत की सब जेल में बंद है. सज्जू कोठारी का भाई आरिफ कोठारी शहर के रांदेर इलाके में अवैध रूप से जुआ का क्लब चलाता था. दरअसल 2 दिन पहले पुलिस जमानती वारंट को लेकर आरिफ कोठारी की गिरफ्तारी के लिए उसके क्लब पर पहुंची थी. इस दौरान आरिफ कोठारी के साथियों ने पहले पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट की. 

इतना ही नहीं आरिफ कोठारी और उसके 25 से 30 गुर्गों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और उसके बाद फरार हो गए थे. जिसकी तलाश में पुलिस अभी भी कई जगह छापेमारी कर की, लेकिन आरिफ कोठारी पुलिस के शिकंजे में नहीं आया. ऐसे में शुक्रवार की सुबह भारी सुरक्षा बलों के साथ पुलिस के अधिकारी आरिफ कोठारी के अवैध जुआ क्लब पर बुलडोजर के साथ पहुंचे और जुआ क्लब को पल में धवस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आरिफ कोठारी के गैंग के 8 गुर्गों को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement

आरिफ कोठारी के खिलाफ दर्ज हैं कई दर्जन मामले
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरिफ कोठारी के भाई सज्जू कोठारी के खिलाफ सूरत में कई दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है. यही नहीं सज्जू कोठारी गुजरात का एकमात्र ऐसा क्रिमिनल है जिसके खिलाफ गुजरात सरकार के नए कानून गूजकीटोक के तहत दो मामले दर्ज हो चुके हैं. फिलहाल सज्जू कोठारी सूरत की जेल में बंद है. सज्जू कोठारी को पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी और उसके बाद वह गिरफ्त में आया था. सूरत के कोठारी बंधु अवैध वसूली अवैध निर्माण सरकारी जमीन पर कब्जा करना, हत्या, हत्या की कोशिश के मामलों में माहिर मना जाता है. आरिफ कोठारी का क्लब रांदेर इलाके में चल रहा था वह भी पूरी तरह से अवैध था.

 

Advertisement
Advertisement