scorecardresearch
 

हार्दिक पटेल की पुलिस हिरासत खत्म, अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

राष्ट्रद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए हार्दिक पटेल को बड़ी राहत मिली है. सूरत की जिला अदालत ने उनकी चार दिन की पुलिस हिरासत को खत्म कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में सौंप दिया.

Advertisement
X
Hardik Patel
Hardik Patel

राष्ट्रद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए हार्दिक पटेल को बड़ी राहत मिली है. सूरत की जिला अदालत ने उनकी चार दिन की पुलिस हिरासत को खत्म कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में सौंप दिया. इससे पहले सूरत लोकल कोर्ट ने उन्हें 19 अक्टूबर को शुक्रवार तक के लिए पुलिस हिरासत में सौंपा था.

Advertisement

हार्दिक पर हैं ये आरोप
हार्दिक पर राष्ट्रध्वज के अपमान और अपने समुदाय के युवाओं को पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए उकसाने का आरोप है. हार्दिक ने पटेल युवाओं को उकसाते हुए कहा था कि हिम्मत है तो आत्महत्या मत करो, पुलिसकर्मियों की हत्या करो. पुलिस के पास इस बातचीत का ब्योरा भी है.

उनके इसी बयान और राष्ट्रध्वज के अपमान पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया गया है. हार्दिक की मुश्किलें तब बढ़ गई थीं, जब उन्हें राजकोट स्टेडियम के बाहर से गिरफ्तार किए जाने के बाद जमानत मिलते ही सूरत पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया था.

मेहसाना में भी तीन शिकायतें
मेहसाना डिस्ट्रिक्ट में हार्दिक के खिलाफ 3 और शिकायतें दर्ज हैं. बेचराजी और मोढेरा में एक सार्वजनिक अधिसूचना का उल्लंघन करने में कथित तौर पर उनका हाथ है. विसनगर पुलिस ने एक डकैती के लिए जिन उपद्रवियों पर आरोप लगाया है, उनके तार भी हार्दिक से जुड़े हैं.

Advertisement
Advertisement