सूरत शहर के खटोदरा पुलिस थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सूरत महानगर पालिका के अलथान कम्युनिटी हॉल में एक महिला और एक पुरुष की हत्या के बाद लाश बरामद होने से हड़कंप मच गया. यहां रविवार को एक महिला और पुरुष की लोहे के रॉड से प्रहार कर के हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने दोनों लाशों को कब्ज़ में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सूरत के न्यू सिविल हॉस्पिटल भेज दिया. खटोदरा थाना पुलिस ने जब इस दोहरे हत्याकांड की जांच शुरू की गई तो पता चला कि मृतक महिला का नाम शारदा राठौड़ है और पुरुष का नाम अर्जुन उर्फ लंगड़ा है.
पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट
पुलिस तफ्तीश में यह पता चला कि मृतक महिला शारदा राठौड़ के पति मुकेश राठौड़ ने ही हत्या की है. मुकेश को पकड़ने के लिए खटोदरा थाना पुलिस ने ह्यूमन रिसोर्सेज़ और टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली. इस बीच पुलिस को पता चला कि पत्नी शारदा और उसके प्रेमी अर्जुन की हत्या करने के बाद मुकेश सूरत के दुम्मस इलाके में अपने किसी रिश्तेदार के घर छिपा है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बिना देरी किये उस जगह पर छापा मारा. पुलिस के आने की भनक लगते ही वह वहां से भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. सूरत पुलिस के डीसीपी राकेश बारोट ने बताया कि आज अलथान इलाके से दो डेड बॉडी मिली है. इसमें मरने वाले पुरुष का नाम अर्जुन और महिला का नाम शारदा राठौड़ है.
पैरोल पर जेल से बाहर आया था आरोपी
डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि दोनों की हत्या शारदा राठौड़ के पति मुकेश राठौड़ ने की है. रात के समय मुकेश ने पत्नी और अर्जुन को ऐसे हालात में देखा कि उसने आपा खो दिया और गुस्से में आकर लोहे की रॉड से वार कर दोनों की हत्या कर दी.
दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस के अनुसार मुकेश राठौड़ के खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज हैं. इसमें से एक मामले में उसे आजीवन कैद की सजा हुई है और वह पैरोल पर छूटकर बाहर आया था. इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया. मृतक महिला और पुरुष के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.