scorecardresearch
 

सूरत: साइबर क्राइम के शिकार बने सूरत के पूर्व पुलिस कमिश्नर, बैंक खाते से उड़ाए पैसे

पूर्व पुलिस आयुक्त की शिकायत के मुताबिक उनका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर सेक्टर-10 ब्रांच में है. जिसके डेबिट कार्ड से पैसे की निकासी हुई है. उनके मोबाइल पर रात दो बजे का एक मैसेज मिला. जिसमें उनके बैंक अकाउंट से 4,899 रुपये के ट्रांजेक्शन की जानकारी थी.

Advertisement
X
सतीश शर्मा, पूर्व पुलिस आयुक्त
सतीश शर्मा, पूर्व पुलिस आयुक्त

Advertisement

  • पुलिस के आला अधिकारी ही साइबर अपराधियों के निशाने पर
  • अपराधियों ने डेबिट कार्ड हैक कर उनके बैंक खाते से पैसे उड़ा लिए

देश डिजीटल हो रहा है लेकिन अब तक साइबर अपराध की रोकथाम के लिए कोई व्यवस्था नहीं बन पा रही है. नतीजा यह हो रहा है कि आए दिन लोग साइबर अपराधियों के शिकार बन रहे हैं. चौंकाने वाली बात है कि इस बार पुलिस के आला अधिकारी ही अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं.

ताजा मामला सूरत के पूर्व कमिश्नर सतीश शर्मा का है. अपराधियों ने उनका डेबिट कार्ड हैक कर उनके बैंक खाते से 4,899 रुपये निकाल लिए. घटना उजागर होने के बाद पूर्व पुलिस कमिश्नर ने साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज करवाया है.  

पूर्व पुलिस आयुक्त की शिकायत के मुताबिक उनका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर सेक्टर-10 ब्रांच में है. जिसके डेबिट कार्ड से पैसे की निकासी हुई है.

Advertisement

बता दें कि रिटायरमेंट के बाद से सतीश शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ सूरत में रह रहे हैं. बतौर पूर्व पुलिस आयुक्त गुरुवार रात वो खा-पीकर चैन से अपने कमरे में सोए. सुबह उठे तो उन्होंने अपना मोबाइल चेक किया. उनके मोबाइल पर रात दो बजे का एक मैसेज मिला. जिसमें उनके बैंक अकाउंट से 4,899 रुपये के ट्रांजेक्शन की जानकारी थी.

मैसेज देखकर सतीश शर्मा चौंके, क्योंकि उन्होंने कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया था. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बैंक से की और बाद में साइबर क्राइम थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

Advertisement
Advertisement