देश डिजीटल हो रहा है लेकिन अब तक साइबर अपराध की रोकथाम के लिए कोई व्यवस्था नहीं बन पा रही है. नतीजा यह हो रहा है कि आए दिन लोग साइबर अपराधियों के शिकार बन रहे हैं. चौंकाने वाली बात है कि इस बार पुलिस के आला अधिकारी ही अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं.
ताजा मामला सूरत के पूर्व कमिश्नर सतीश शर्मा का है. अपराधियों ने उनका डेबिट कार्ड हैक कर उनके बैंक खाते से 4,899 रुपये निकाल लिए. घटना उजागर होने के बाद पूर्व पुलिस कमिश्नर ने साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पूर्व पुलिस आयुक्त की शिकायत के मुताबिक उनका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर सेक्टर-10 ब्रांच में है. जिसके डेबिट कार्ड से पैसे की निकासी हुई है.
बता दें कि रिटायरमेंट के बाद से सतीश शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ सूरत में रह रहे हैं. बतौर पूर्व पुलिस आयुक्त गुरुवार रात वो खा-पीकर चैन से अपने कमरे में सोए. सुबह उठे तो उन्होंने अपना मोबाइल चेक किया. उनके मोबाइल पर रात दो बजे का एक मैसेज मिला. जिसमें उनके बैंक अकाउंट से 4,899 रुपये के ट्रांजेक्शन की जानकारी थी.
मैसेज देखकर सतीश शर्मा चौंके, क्योंकि उन्होंने कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया था. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बैंक से की और बाद में साइबर क्राइम थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.