सूरत शहर के न्यू सिविल अस्पताल से 12 फरवरी को 27 दिन की बच्ची गायब हो गई थी. इसके बाद जब सीसीटीवी चेक किए गए तो एक युवक बच्ची को ले जाता दिखा था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झारखंड के पलामू से आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.
पीड़ित बच्ची के पिता बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. वे सूरत में सब्जी बेचने का काम करते हैं. बच्ची के पिता ने खटोदरा पुलिस थाने में अपनी नवजात बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. बच्ची पेट में गांठ की समस्या के कारण अस्पताल के NICU वार्ड में भर्ती थी. CCTV फुटेज चेक किया गया तो एक व्यक्ति बच्ची को गोद में उठाकर अस्पताल से बाहर ले जाते हुए देखा गया. फुटेज में दिख रहा था कि आरोपी पहले बड़े आराम से जूते पहनता है और फिर बच्ची को लेकर फरार हो जाता है.
यह भी पढ़ें: यूपी: सहारनपुर में अस्पताल से 2 दिन का बच्चा चोरी, रोते हुए मां बोली- 5 बेटियों के बाद पैदा हुआ था बेटा
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सूरज कुमार श्याम राज मेहता झारखंड के पलामू जिले का रहने वाला है. वह पीड़ित परिवार का परिचित था.
जांच में पता चला है कि आरोपी युवक बच्ची की मां को कई दिनों से अपने प्रेमजाल में फंसाने की कोशिश कर रहा था. महिला जब अस्पताल में बच्ची के साथ थी तो वहां भी आरोपी ने उसे साथ में जाने के लिए कन्वेंस किया था और भागकर शादी करने का प्लान बनाया था, लेकिन महिला तैयार नहीं हुई तो वह उसकी 27 दिन की बच्ची को लेकर सूरत से झारखंड चला गया था.
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. सूरत पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज, आरोपी के बैंक लेनदेन और उसके मोबाइल लोकेशन की मदद से उसे ट्रैक किया. पुलिस ने झारखंड में दबिश दी और गढ़वा में आरोपी की बहन के ससुराल से उसे गिरफ्तार कर लिया.
सूरत पुलिस के डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपी को झारखंड की लोकल पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया और कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर सूरत लाया गया है. बच्ची को सुरक्षित रूप से बरामद कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उसके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस बच्ची की मां से भी पूछताछ कर रही है.