scorecardresearch
 

सूरत: तेल का रिसाव होने से बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग, धू-धूकर जल गईं लाखों की कारें

गुजरात के सूरत (Surat Gujarat) में बिजली ट्रांसफार्मर में तेल रिसाव होने की वजह से आग लग गई. इसकी चपेट में ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा एक बिजलीकर्मी भी आ गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं रोड के किनारे खड़ीं कारें भी देखते ही देखते खाक हो गईं.

Advertisement
X
धू-धूकर जल गईं लाखों की कारें.  (Photo: Video Grab)
धू-धूकर जल गईं लाखों की कारें. (Photo: Video Grab)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रांसफार्मर पर बिजली कर्मचारी कर रहा था काम
  • चपेट में आकर बिजली कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

गुजरात में सूरत के अडाजन इलाक़े में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर में आग (Fire in transformer) लग गई. यह आग ट्रांसफार्मर में हुए तेल रिसाव की वजह से लगी थी. अचानक आग ने भीषण रूप ले लिया. आग लगने से रोड के किनारे खड़ीं कारें भी चपेट में आ गईं. वहीं बिजली कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सौ लोगों की भीड़ ने घेर कर दो बसों में लगा दी आग, जिंदा जलने से बच गए कई यात्री

ट्रांसफार्मर में लगी आग की लपटों ने सड़क पर खड़ी कारों को भी चपेट में ले लिया. ट्रांसफ़ार्मर (transformer) में लगी आग से एक स्विफ्ट डिज़ायर और एक वैगन आर कार धू-धूकर जलकर राख हो गईं. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड (fire brigade) को दी गई. सूचना मिलते ही सूरत महानगर पालिका की दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौक़े पर पहुंच गईं. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पा लिया था.

ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था बिजलीकर्मी

फ़ायर आफिसर सुथार ने बताया कि ट्रांसफार्मर पर बिजली विभाग का कर्मचारी कुछ सुधार का काम कर रहा था, उसी वक्त अचानक तेल रिसाव होने लगा. इसके बाद उसमें आग लग गई. इस घटना में बिजली विभाग का कर्मचारी भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement