गुजरात के सूरत में शुक्रवार शाम एक भीषण हादसा हुआ. यहां तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई है. हादसे वाली जगह से लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो हैरान करती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने सूझबूझ दिखाते हुए कुछ छात्रों को बचाया. जब सबसे ऊपर वाली मंजिल पर आग लग गई थी और छात्र ऊपर से उतरने की कोशिश कर रहे थे तभी वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने कुछ बच्चों को हाथ पकड़कर उतारा और आग से बचने में मदद की.
ट्विटर पर वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा है आग लगने के बाद बच्चे ऊपर से कूद रहे हैं. तभी एक व्यक्ति दीवार के सहारे खड़ा था, उसी वक्त ऊपर से कुछ छात्रा और छात्र नीचे उतरने की कोशिश कर रहे हैं. तब इस व्यक्ति ने उनका हाथ थामा, उन्हें समझाया और आराम से एक दीवार के सहारे खड़ा किया. अब ये व्यक्ति कौन है, छात्र है या सुरक्षाकर्मी, किसी को नहीं पता.
यहां देखें वीडियो...
Major Fire incident in #Surat Vesu area on Friday noon. 15 children died in fire & more than 12 students get serious injuries after jumping from building. @News18Guj @News18India @wildraj pic.twitter.com/Vl6bOJlWpK
— Hiren upadhyay (@Hirenu1978) May 24, 2019
पूरे हादसे के बारे में पढ़ें...
इस हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जहां हादसा हुआ है उस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चलता है, जिसमें आग लगने के कारण बच्चे नीचे कूदने लगे. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है. लेकिन बिल्डिंग से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है.
सूरत घटना की पूरी कवरेज पढ़ें...
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, 'सूरत में भीषण आग की घटना से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मरने वालों के परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैंने गुजरात सरकार को स्थानीय प्रशासन से प्रभावितों को सभी तरह की सहायता मुहैया कराने को कहा है.'