scorecardresearch
 

प्रेमिका ने बनाई दूरी तो लड़के ने पेंचकस से गोद डाला, चश्मदीद ने बयां किया खौफनाक मंजर

खूनी खेल की दिल दहला देने वाली ये वारदात सूरत शहर के सचिन जीआईडीसी पुलिस थाना क्षेत्र के तलंगपुर गांव साईं दर्शन सोसाइटी की है. यहां एक युवक ने पड़ोस के घर में रहने वाली लड़की की बेरहमी से घर के सामने ही हत्या कर दी. लड़की कभी उससे से प्यार करती थी. पिछले कुछ महीने से उसने परिवार के दबाव में बातचीत बंद कर दी थी.

Advertisement
X
युवक ने की लड़की की हत्या.
युवक ने की लड़की की हत्या.

गुजरात के सूरत शहर में लव अफेयर में खूनी खेल हुआ. एक लड़की का उसके पूर्व प्रेमी ने कत्ल कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी बुजुर्ग महिला ने बताया कि युवक लड़की की हत्या करता रहा और लोग तमाशबीन बने रहे. उसने पेंचकस और पत्थर से हमला कर लड़की की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

खूनी खेल की दिल दहला देने वाली ये वारदात सूरत शहर के सचिन जीआईडीसी पुलिस थाना क्षेत्र के तलंगपुर गांव साईं दर्शन सोसाइटी की है. यहां शैलेश राधिका प्रसाद विश्वकर्मा ने अपने पड़ोस के घर में रहने वाली नीलू कुमारी विश्वकर्मा की बेरहमी से घर के सामने ही हत्या कर दी. नीलू कभी शैलेश से प्यार करती थी. पिछले कुछ महीने से उसने परिवार के दबाव में बातचीत बंद कर दी थी.

पेंचकस से गले पर वार करके हत्या कर दी

दोनों के बीच पिछले 3 सालों से प्रेम संबंध था. मामला पड़ोस का था और दोनों एक ही समाज के थे तो एक-दूसरे के घर आना-जाना आम बात थी. सूरत पुलिस के डीसीपी राजेश परमार ने बताया कि युवती के परिवार वालों ने नीलू की शादी की बात दूसरी जगह शुरू कर दी थी. इसलिए नीलू ने शैलेश के साथ संबंध तोड़ दिए थे. इस बात से खफा होकर उसने पेंचकस से गले पर वार करके उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

'पेंचकस दिखाकर बोला कि तुझे भी मार डालूंगा'

वारदात की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस वारदात की प्रत्यक्षदर्शी बुजुर्ग महिला कमला बेन ने बताया कि लड़का लड़की के दरवाज़े पर बैठा था और लड़की खड़ी थी. वो पेंचकस लेकर आया था, जिससे उसके गले पर वार करने लगा. वो लड़की को बचाने गई तो लड़के ने धक्का मारा और पेंचकस दिखाकर बोला कि तुझे भी मार डालूंगा. 

'शाम 5 बजे आई तो पता चला कि ये सब हो गया'

महिला के मुताबिक, लोग अपने-अपने घर के बाहर खड़े होकर देखते रहे. कोई लड़की को बचाने नहीं आया. नीलू की छोटी बहन ने बताया, जब घटना घटी तब वो घर में नहीं थी. सुबह 7 बजे कोचिंग और वहीं से स्कूल चली गई थी. शाम 5 बजे आई तो पता चला कि ये सब हो गया. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement