scorecardresearch
 

सूरत में चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

गुजरात के सूरत शहर में एक व्यक्ति को पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना रविवार तड़के अथवालाइंस इलाके में एक चेकपोस्ट पर हुई, जिसमें एक हेड कांस्टेबल को मामूली चोटें आईं.

Advertisement
X
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

गुजरात के सूरत शहर में एक व्यक्ति को पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना रविवार तड़के अथवालाइंस इलाके में एक चेकपोस्ट पर हुई, जिसमें एक हेड कांस्टेबल को मामूली चोटें आईं. पुलिस के अनुसार, पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) वैन के जवान वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने भागने की कोशिश की.

Advertisement

जानबूझकर कुचलने की कोशिश
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपी ने जानबूझकर पुलिसकर्मी को कार से कुचलने की कोशिश की. घटना में हेड कांस्टेबल को हल्की चोटें आईं. पुलिस ने आरोपी चंटू रांदेरी का पीछा किया और थोड़ी दूरी पर उसे पकड़ लिया. रांदेरी पर पहले से ही शराबबंदी के तीन मामले, एक हमला और एक दुर्घटना का मामला दर्ज है. अब उसे गुजरात के 'प्रिवेंशन ऑफ एंटी-सोशल एक्टिविटीज एक्ट' (पासा) के तहत भी आरोपी बनाया गया है.

थाने में भी की बदसलूकी
पुलिस के मुताबिक, रांदेरी ने अथवालाइंस थाने के पुलिस स्टेशन ऑफिसर से भी बदसलूकी की. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और ड्यूटी में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में आरोपी की सफेद कार पुलिसकर्मियों की ओर बढ़ती दिखाई दी. कार ने यू-टर्न लिया और हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी. इसके बाद आरोपी भागने की कोशिश करता है, लेकिन पुलिस उसे थोड़ी दूरी पर पकड़ लेती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement