scorecardresearch
 

Surat: पार्किंग में खेल रही थी ढाई साल की मासूम, मर्सिडीज ने कुचला और फिर… Video 

मर्सिडीज कर चालक को जब उसकी कार से बच्ची के कुचल जाने का पता चलता है, तो भी वह कार को रोक कर बच्ची को देखने नहीं जाता है. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चलता है कि हादसे के बाद आरोपी वहां से निकल जाता है. बच्ची की हालत गंभीर है. उसका निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद हुई हादसे की पूरी घटना.
सीसीटीवी में कैद हुई हादसे की पूरी घटना.

गुजरात के सूरत शहर से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां के पाल पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत आने वाली एक रिहायशी बिल्डिंग की पार्किंग में खेल रही बच्ची को मर्सिडीज कार ने कुचल दिया. यह घटना पार्किंग में लगे सीसीटीवी मैं कैद हो गई है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रॉयल टाइटेनियम बिल्डिंग की पार्किंग में यह हादसा हुआ है. सीसीटीवी के फुटेज को देखने से साफ होता है कि एक शख्स अपनी कार की तरफ जाता हुआ नजर आता है. इसी दौरान पार्किंग में एक बच्ची बैठ कर खेल रही है. 

यह भी पढ़ें- Surat: 8 करोड़ रुपये की लूट की झूठी कहानी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ऐसे पकड़ा गया शिकायत करने वाला

मर्सिडीज कार चालक अपनी कार को पार्किंग से निकालता है और कार को आगे लेकर रिवर्स लेकर सीधे चलाता है. इस दौरान वहां खेल रही ढ़ाई साल की बच्ची कार के नीचे आ जाती है. अजीब बात यह है कि मर्सिडीज कार के नीचे कुछ आया और चालक को इसकी भनक भी नहीं लगी. यह संभव नहीं लगता.  

कार रोककर बच्ची को देखने भी नहीं गया 

Advertisement

मर्सिडीज कर चालक को जब उसकी कार से बच्ची के कुचल जाने का पता चलता है, तो भी वह कार को रोक कर बच्ची को देखने नहीं जाता है. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चलता है कि हादसे के बाद आरोपी वहां से निकल जाता है. इस घटना में मर्सिडीज कर चालक की लापरवाही साफ तौर पर दिख रही है. 

गहरी चोट लगने की वजह से बच्ची की हालत गंभीर है. उसका निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. बच्ची की मां काजल उसी बिल्डिंग में घरेलू काम करने के लिए आती है. 

सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पाल पुलिस थाने में बच्ची की मां काजल ओढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस में मर्सिडीज कार चालक के खिलाफ मामला तो दर्ज किया गया है, लेकिन हल्की धाराओं में. पुलिस ने अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement