सूरत में सोमवार को आयोजित एक समारोह में सात से 70 वर्ष तक के 75 लोगों ने संन्यास ने लिया. संन्यास लेने वाले ये लोग पेशेवर और काफी संपन्न हैं. एक जैन धार्मिक संगठन ने यह जानकारी दी.
एजेंसी के अनुसार, सूरत के वेसु इलाके में आयोजित धार्मिक समारोह के आयोजक ने कहा कि इन सभी नए संन्यासियों में आठ परिवारों के लोग हैं. इनमें डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, खिलाड़ी और 15 करोड़पति शामिल हैं.
इन लोगों ने शांति-कनक श्रमणोपसाक ट्रस्ट-आध्यात्म परिवार द्वारा आयोजित पांच दिवसीय दीक्षा महोत्सव (सामूहिक दीक्षा उत्सव) के समापन दिवस पर संन्यास लिया. संन्यास लेने के बाद ये जैन भिक्षु बन गए.
सामूहिक आयोजन में शामिल हुए 40 हजार से अधिक श्रद्धालु
धार्मिक संगठन की ओर से कहा गया कि यह एक ऐतिहासिक दिन था, जब 40 हजार से अधिक भक्तों के साथ एक सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 75 लोगों ने संन्यास ग्रहण किया. सूरत, अहमदाबाद और मुंबई के लोग जैन भिक्षु और नन बने. ऐसे 75 लोग थे, जो संन्यासी बन गए. संन्यासी जीवन अपनाने वाले ये सभी लोग 7 से 70 आयु वर्ग के हैं, जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत युवा हैं.