प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर गुजरात दौरे पर पहुंच रहे हैं. वे 7 और 8 मार्च को गुजरात में रहेंगे. पीएम मोदी 7 मार्च को सूरत पहुंचेंगे. वहां लिंबायत इलाके के नीलगिरी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. 8 मार्च को पीएम नवसारी में रहेंगे.
सूरत कार्यक्रम में दौरान पीएम मोदी सरकारी योजना के लाभार्थी वृद्ध व्यक्तियों को किट का वितरण करेंगे. 7 मार्च की रात सूरत के सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे. उसके बाद 8 मार्च को पीएम मोदी नवसारी पहुंचेंगे और विश्व महिला दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
सूरत और नवसारी दोनों जगह पीएम मोदी की विशाल जनसभा होगी. पीएम मोदी 8 मार्च को नवसारी से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
बताते चलें कि 7 और 8 मार्च को लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे.
हाल ही में गुजरात दौरे पर पहुंचे थे पीएम मोदी
इससे पहले पीएम मोदी एक मार्च की शाम तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे थे. हालांकि, यह उनका पब्लिक कार्यक्रम नहीं था. बल्कि यह दौरा सौराष्ट्र तक सीमित रहा. प्रधानमंत्री ने तीन दिन में तीन जिलों का भ्रमण किया था. पीएम मोदी सबसे पहले जामनगर एयरपोर्ट पहुंचे और रात्रिविश्राम किया. रविवार की सुबह वे जामनगर से रिलायंस इंडस्ट्रीज पहुंचे. रिलांयस फाउंडेशन के पशु बचाव केंद्र वनतारा गए. 3 मार्च की सुबह उन्होंने गिर सफारी पार्क में सफारी का आनंद उठाया और जूनागढ़ के सासन में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की. उसके बाद उन्होंने सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए थे.