गुजरात के सूरत में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चना न देने पर पानीपुरी बेचने वाले पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया गया. यह घटना डच गार्डन के पास हुई, 49 वर्षीय संतराम प्रजापति और उनके बेटे भानुप्रताप अपनी पानीपुरी की लॉरी चला रहे थे, तभी तीन युवक पानीपुरी खाने पहुंचे.
इनमें से एक युवक अयान ने भानुप्रताप से चने मांगे. भानुप्रताप ने चने दिए, लेकिन अयान और अल्तमश ने अचानक चने को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया. जब संतराम प्रजापति ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, तो दोनों युवकों ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया.
पिता-पुत्र पर चाकू से हमला
हमले के दौरान अल्तमश ने छुरा निकालकर भानुप्रताप को घायल कर दिया, जबकि अयान ने लोहे की पाइप से संतराम पर वार किया. झगड़े के दौरान स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए, जिससे आरोपी वहां से भाग निकले. जाते-जाते उन्होंने संतराम के बेटे को धमकी दी कि अगली बार वह नहीं बच पाएंगे.
पुलिस ने दर्ज किया केस
घटना की शिकायत के बाद अठवालाइंस पुलिस ने अयान, अल्तमश और मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने गुस्से में आकर झगड़ा किया और छुरे से हमला कर दिया. तीनों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और गुजरात पुलिस अधिनियम की धारा 135 के तहत गिरफ्तार किया गया है.