गुजरात में शराब पर पाबंदी के बावजूद शराब का बेचा जाना और पीना जारी है. सूरत के रांदेर पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक पटेल खुद शराब के नशे में चूर होकर लोगों से दादागिरी करते दिखे. जब स्थानीय लोगों ने उनकी हरकतों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, तो मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.
यह वीडियो सूरत के हिदायत नगर पुलिस चौकी का है. इसमें सब इंस्पेक्टर अशोक पटेल की कार के अंदर शराब की बोतल और गिलास साफ देखे जा सकते हैं. मामला तब शुरू हुआ जब एक स्थानीय युवक ने अशोक पटेल से उनकी कार हटाने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. विवाद बढ़ा तो मामला रांदेर पुलिस थाने पहुंच गया, जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया.
सब इंस्पेक्टर ने शराब पीकर की दादागिरी
समझौते से पहले ही स्थानीय लोगों ने सब इंस्पेक्टर की कार की तलाशी ली, जिसमें शराब की बोतल और गिलास पाए गए. इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. जब अशोक पटेल को अपनी पोल खुलने का अहसास हुआ, तो उन्होंने कार छोड़कर ऑटो में भागने की कोशिश की.
पुलिस कमिश्नर ने सब इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड
स्थानीय लोग मोबाइल से वीडियो बनाते हुए उनके पीछे दौड़े. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने मामले की जांच कराई और मेडिकल टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि होने पर अशोक पटेल को सस्पेंड कर दिया गया.