scorecardresearch
 

नारायण साईं से पुलिस पूछ सकती है ये 21 सवाल...

रेप का आरोपी नारायण साईं पुलिस की पकड़ में तो आ ही चुका है. अब सूरत पुलिस ने उन सवालों की फेहरिस्‍त तैयार कर ली है, जिनके जवाब नारायण साईं से उगलवाया जाना बाकी है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में नारायण साईं
पुलिस की गिरफ्त में नारायण साईं

रेप का आरोपी नारायण साईं पुलिस की पकड़ में तो आ ही चुका है. अब सूरत पुलिस ने उन सवालों की फेहरिस्‍त तैयार कर ली है, जिनके जवाब नारायण साईं से उगलवाया जाना बाकी है.

Advertisement

सूरत पुलिस ने नारायण साईं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से लेकर गिरफ्तारी तक के तथ्‍यों के आधार पर कई सवाल तैयार किए हैं. पुलिस के मुताबिक, एफआईआर के 58 दिनों बाद नारायन पकड़ा गया है. इस बीच कई ऐसे सबूत और बयान पुलिस के पास दर्ज हुए हैं, जिसे नारायन के साथ क्रॉस चेक किया जाएगा.

पुलिस सूत्रों की मानें, तो नारायन साईं के लिए जो सवाल तैयार किए गए हैं, वे इस प्रकार हैं:

1) इतने दिन कहां-कहां भाग रहे थे आप? इन 58 दिनों में आपको किन-किन लोगों ने मदद की और किन-किन राज्यों में रहे?

2) आपकी कार से 130 सिमकार्ड मिले. वे सिमकार्ड किसके नाम पर हैं और कहां मिला?

3) किन-किन लोगों ने सिमकार्ड खरीदने में मदद की? इसकी सच्चाई क्या है? क्या ये सिमकार्ड फर्जी कागजात पर खरीदे गए?

Advertisement

4) साल 2002 के बाद पीडि़ता के साथ रेप किया गया. उसे एक आश्रम से दूसरे आश्रम में भी ले जाया गया. उसे कहां-कहां ले जाया गया और क्‍यों?

5) जब उसने आश्रम छोड़ने की बात कही, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और उसके घर पर पथराव किया गया. किन-किन लोगों ने उसके घर पर पथराव किया?

6) जमुना अभी कहां है?

7) जमुना का बेटा क्या तुम्हारा बच्चा है?

8) गंगा और जमुना ने अब तक तुम्हारे लिए कितनी लड़कियों को एकांतवास में भेजा है?

9) गंगा और जमुना ने किसके कहने पर पीडि़ता को जान से मारने की धमकी दी?

10) जमुना के साथ तुम्हारा रिश्ता कितने साल पुराना है?

11) इस मामले में सब से पहले दिल्‍ली से पकडा़ गया मोहित आपके साथ कहां रहा?

12) मोहित के पास से कई सेक्स के विडियो पाए गए. मोहित ने बयान दिया था कि नारायन और हनुमान के कहने पर ये विडियो बनाए गए थे. क्यों?

13) आपके कहने पर हनुमान सेक्स के वीडियो बनाता था. अब तक कितने लोगों के वीडियो बनाए गए और इसकी कॉपी कहां है?

14) क्या आपने पीडि़ता का भी वीडियो बनाया था?

15) हनुमान किस तरह ये वीडियो बनाता था?

Advertisement

16) मोनिका कहां है?

17) हनुमान ने कहां-कहां और कैसे आपकी मदद की?

18) जमुना के बच्चे के अलावा आपके और कितने अवैध बच्चे हैं?

19) शिल्पी के कहने के मुताबिक, आपके अवैध रिश्तों को लेकर आपकी शादीशुदा जिन्दगी में दरार आई. क्या यह सच है?

20) पीडि़ता के अलावा और कितनी लड़कियों के साथ आपके रिश्ते रहे हैं? वे अभी कहां पर हैं?

21) जांच अधिकारी डीसीपी शोभा भूतडा़ को धमकी दी गई थी. क्या धमकी आपके कहने पर दी गई थी? धमकी किसने दी और क्यों?

Advertisement
Advertisement