सूरत शहर के उधना इलाके में पिछले एक महीने से सेक्स रैकेट का कारोबार चल रहा था. पकड़े गये लोग मोबाइल पर महिलाओं की फोटो क्लाइंट को भेज कर यह धंधा चला रहे थे. उधना पुलिस को देह व्यापार की जानकारी एक मुखबिर से मिली थी.
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अपने क्षेत्र के प्रभुनगर सोसायटी के प्लॉट नंबर एक की पहली मंजिल पर छापेमारी की. पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान सेक्स रैकेट चलाने वाले जिग्नेश अरविंद भाई लखानी, नुरजमल शेख, सकोर एनामुल्लार, अपतार उद्दीन मुल्ला और आरिफ आलम खान को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इस ठिकाने से दो महिलाओं को भी मुक्त करवाया है. इनमें एक बांग्लादेश की महिला भी है, जो पासपोर्ट वीजा लेकर भारत आई हुई थी. सूरत पुलिस के डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने बताया कि उधना पुलिस थाने की सर्विलांस टीम को इनफार्मेशन मिली थी कि उधना इलाके में एक जगह पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है.
डीसीपी ने बताया कि छापेमारी में दो विक्टिम महिलाओं को बचाया गया है. साथ ही एक कस्टमर और चार अन्य लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गए लोगों के पास से पांच मोबाइल फोन मिले हैं. येलोग मोबाइल के जरिए अपने कस्टमर को विक्टिम महिलाओं के फोटोग्राफ भेजते थे और कंफर्मेशन मिलने के बाद अपने ग्राहकों को वहां पर लेकर आते थे.
पुलिस ने सभी इनफॉरमेशन को वेरिफाई कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. बांग्लादेश की रहने वाली महिला किस तरह इस धंधे में शामिल हुई है. उसकी भी जानकारी पुलिस जुटा रही है, जो भी जानकारी मिलेगी पुलिस उस आधार पर कार्रवाई करेगी. इस धंधे में कौन-कौन महिलाएं शामिल हैं. उसकी भी जांच की जा रही है. आरोपियों के क्रिमिनल बैकग्राउंड की
भी जांच की जा रही है.