गुजरात के सूरत में तापी नदी के किनारे झाड़ियों में 8 से 10 शख्स जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान पुलिस झाड़ियों के पास पहुंच गई. जिसे देख सभी शख्स घबरा गए. उनमें से दो नदी में कूद गए और डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई.
पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शख्स के शवों को पानी से बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए न्यू सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों मृतक 8 से 10 अन्य शख्स के साथ पुल के पास खाली पड़े मैदान में झाड़ियों में छिपकर जुआ खेल रहे थे.
यह भी पढ़ें: शादी से लौट रहे परिवार की बाइक नाले में गिरी, दो बच्चों की डूबने से हो गई मौत
दूसरी तरफ पुलिस का पेट्रोलिंग चल रहा था जिसकी वजह से उन्हें लगा की पकड़े जाएंगे और पुलिस से बचने के लिए नदी में कूदे. रांदेर पुलिस स्टेशन के पीआई ने कहा, 'पुल के पास एक खाली जगह है, जहां हमारी टीम पेट्रोलिंग कर रही थी.'
हालांकि, जुआरियों ने पुलिस को देखकर सोचा कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आ रही है और वे भागने लगे. फिर ये दोनों लोग तापी नदी में कूद गए. इसी बीच अचानक पानी बढ़ने के कारण दोनों डूब गए. पुलिस ने फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया था. जब तक उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक दो की मौत हो चुकी थी.