रात के समय चाकू निकालकर सोसाइटी में लोगों को डराने-धमकाने वाले युवक का वीडियो गुजरात के सूरत शहर में वायरल हुआ. इस वीडियो को संज्ञान में लेकर लिंबायत पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को पुलिस उसी इलाके में पुलिस लेकर गई, जहां पर उसने चाकू लहराया था. इसके बाद आरोपी ने लोगों के सामने हाथ जोड़कर माफी मंगी.
घटना लिंबायत पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले निलगिरी इलाके की है. सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों दिख रहा था कि एक शख्स रात के अंधेरे में कमर में रखा हुआ चाकू निकालकर लोगों को डराने और धमकाने का प्रयास कर रहा था. घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सूरत की लिंबायत थाना पुलिस एक्शन में आई.
यह भी पढ़ें- सूरत: फेक नोट मामले में NIA ने एक और आरोपी के खिलाफ दायर की चार्जशीट
आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उसी सोसाइटी ले गई
उसके बाद रात के अंधेरे में चाकू लहराने वाले शख्स की खोजबीन शुरू की गई. लिंबायत थाना पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र की निलगिरी इलाके में आने वाली श्रीनाथ सोसायटी विभाग दो में रहने वाले समाधान यशवंत बागुल को चाकू के साथ गिरफ्तार किया था. समाधान को गिरफ्तार करने के बाद लिंबायत थाना पुलिस की टीम उसी इलाके में लेकर गई, जहां पर उसने चाकू निकाल कर लोगों को डराने धमकाने का प्रयास किया था.
इसके बाद आरोपी ने वहां रहने वाले लोगों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी. चाकू दिखाकर लोगों के बीच अपनी धौंस जमाने का प्रयास करने वाले समाधान के खिलाफ लिंबायत थाना पुलिस ने धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
तीन-चार दिन पुराना था वीडियो, क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला
सूरत पुलिस के डीसीपी भगीरथ गढ़वी ने बताया कि लिंबायत पुलिस थाना क्षेत्र में एक शख्स चाकू लेकर घूमता नजर आ रहा था. यह वीडियो जब पुलिस के पास आया, तो पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. वीडियो तीन-चार दिन पहले का था. रात के समय में श्रीनाथ सोसायटी में वह चाकू लेकर घूम रहा था. पुलिस के पास वीडियो आने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया.
डीसीपी भगीरथ गढ़वी ने बताया कि पुलिस ने उसका पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी चेक किया है. मगर, अभी तक उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड पुलिस के सामने नहीं आया है. अभी तक की जांच में पता चला है कि वह ऐसे ही घर से चाकू लेकर निकल गया था. मगर, फिर भी पुलिस तफ्तीश कर रही है कि उसका इसके पीछे कोई और इरादा तो नहीं था. हमने लोगों से भी कहा है कि इस तरह का कोई और शख्स या यह भी शख्स फिर से कोई चाकू लेकर निकलता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.