scorecardresearch
 

बीच सड़क सनकी ने लड़की की गर्दन पर रख दिया ब्लेड, जांबाज ने यूं बचाई जान

गुजरात के सूरत में एक सनकी प्रेमी अपनी प्रेमिका पर ब्लेड से हमला कर रहा था. तभी भीड़ से एक शख्स सामने आया और उसने युवक को धक्का देकर लड़की को उसके चंगुल से छुड़ा लिया. इसके बाद आरोपी ने बचाने वाले शख्स पर ब्लेड से हमला कर उसे घायल कर दिया.

Advertisement
X
सूरत में शख्स ने बचाई युवती की जान
सूरत में शख्स ने बचाई युवती की जान

सूरत के महिधरपुरा थाना अंतर्गत वस्ता देवड़ी रोड पर 9 अगस्त की सुबह  8.30 बजे एक लड़की अपनी सहेली के साथ पैदल जा रही थी. तभी बीच सड़क पर उस लड़की को उसका कथित प्रेमी जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा. यह देखकर लड़की चिल्लाने लगी. लड़कियों के चिल्लाने की वजह से वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. 

Advertisement

तब प्रेमी ने अपनी जेब से ब्लेड निकालकर लड़की के गले पर रख दिया. भीड़ जमा देख लड़का धमकी देने लगा कि कोई भी पास आया तो में लड़की की हत्या कर दूंगा.तभी  भीड़ से एक जाबांज शख्स बाहर आया और हाथ में ब्लेड लेकर लड़की को मारने की धमकी देने वाले युवक को धक्का देकर लड़की को उसके चंगुल से छुड़ा लिया. 

गुस्साए प्रेमी ने लड़की को बचाने वाले शख्स पर कर दिया हमला
इसके बाद गुस्साए प्रेमी ने शख्स पर ब्लेड से हमला कर दिया. इस हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद उसे फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उस शख्स के हाथ और कंधे पर 15 टांके लगाए गए. घायल युवक का नाम चिंतन पटेल है. पुलिस को जानकारी मिलते ही फौरन घटनास्थल पहुंची और प्रेमी को कुछ घंटों ढूंढकर उसे गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

आरोपी पर अपहरण और रेप का मामला दर्ज
सूरत पुलिस के डीसीपी पिनाकिन परमार ने बताया कि महिधरपुरा थाना क्षेत्र के वस्तादेवड़ी रोड पर स्थित शांति निकेतन सोसायटी के सामने की यह घटना है. पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ युवक को हमला कर घायल करने और  अपहरण व रेप की कोशिश की धारा लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. 

आरोपी और पीड़ित ओड़िशा के रहने वाले
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक और पीड़ित युवती दोनों ओड़िशा में एक ही स्कूल में पढ़ते थे. इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. दोनों के बीच पांच साल तक प्रेम-प्रसंग चला. इसी बीच लड़के ने युवती की फोटो और वीडियो बना ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. 

आरोपी के डर से सूरत आकर रह रही थी लड़की
इस बाबत ओड़िशा में भी लड़की के परिवार वालों ने एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की थी.  वहीं लड़की के परिवार वालों ने उसे सूरत में अपने रिश्तेदारों के पास रहने के लिए भेज दिया था. जब उसे पता चला कि लड़की सूरत में रह रही तो वह भी पीछा करते हुए सूरत आ गया. 

आरोपी ने लड़की को ब्लैकमेल कर कई दिनों तक रखा था अपने साथ
इसके बाद लड़की को धमकी देने लगा. डर के कारण लड़की भी उससे मिलने लगी. आरोपी ने लड़की को किडनैप करके भी कुछ दिनों तक अपने साथ रखा था. इसके दौरान उसके साथ रेप भी किया. किसी तरह लड़की उसके चंगुल से निकलकर भाग गई. 

Advertisement

इसके बाद से आरोपी लड़की को खोज रहा था. उसने पता कर लिया था कि लड़की रोज सुबह अपनी सहेली के साथ वस्ता देवड़ी रोड से निकलती है. इसलिए आरोपी वहां उसका इंतजार कर रहा था. जैसे ही लड़की वहां पहुंची तो उसने उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा. तभी चिंतन पटेल ने युवक पर हमला कर लड़की को उसके चंगुल से भगा दिया. आरोपी के साथ हाथापाई में चिंतन घायल हो गया है. 

कुछ देर के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं  चिंतन पटेल के इस नेक कार्य की न सिर्फ पुलिस ने तारीफ की है, बल्कि उन्हें पुलिस थाने बुलाकर बुके देकर शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया और पुलिस ने इस नेक कार्य के लिए प्रशंसा पत्र भी दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement