गुजरात के विवादास्पद IPS अधिकारी संजीव भट्ट को बर्खास्त कर दिया गया है. उन्हें बिना इजाजत लंबी छुट्टी पर रहने के आरोप में सरकार ने बर्खास्त किया है.
पुलिस सर्विस में 27 साल गुजारने वाले संजीव भट्ट ने खुद ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की है.
हाल ही में 14 अगस्त को संजीव भट्ट एक बार फिर विवादों में तब आए, जब एक सेक्स सीडी को लेकर गुजरात सरकार ने उन्हें 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया गया. हालांकि संजीव का कहना था कि सीडी में दिख रहा शख्स वे नहीं हैं. इस नोटिस के हफ्ते भर के भीतर ही उन्हें नौकरी से बाहर कर दिया गया.Finally removed from service today after serving 27 years in the Indian Police Service. Once again eligible for employment. :) Any takers?
— Sanjiv Bhatt IPS (@sanjivbhatt) August 19, 2015
गौरतलब है कि साल 2002 के दंगों में गुजरात की तत्कालीन मोदी सरकार की भूमिका के बारे में सुप्रीम कोर्ट को दिए अपने हलफनामों की वजह से संजीव भट्ट लगातार विवादों में रहे.