scorecardresearch
 

सूरत: सोने-चांदी और हीरे से बनेगा 'टेंपल ऑफ डेमोक्रेसी' मॉडल, नए संसद भवन जैसी बनेगी अलग-अलग ज्वैलरी

सूरत शहर डायमंड और ज्वेलरी के कारोबार के लिए देश और दुनिया में जाना जाता है. यहां के कारोबारी अपने कारोबार में कुछ नया करने के लिए पहचाने जाते हैं. इसके तहत डायमंड और ज्वैलरी कारोबारी सोने-चांदी, हीरे-मोती और अन्य धातुओं से नया संसद भवन तैयार कर रहे हैं. इस मॉडल की लांचिंग प्रक्रिया आज सूरत में की गई.

Advertisement
X
हीरे-मोती से बनेंगे ज्वेलरी रूपी संसद भवन
हीरे-मोती से बनेंगे ज्वेलरी रूपी संसद भवन

गुजरात में सूरत के डायमंड और ज्वैलरी कारोबारी सोने-चांदी, हीरा-मोती और अन्य धातुओं से नया संसद भवन तैयार कर रहे हैं. इसका वजन लगभग 15 किलो के आस-पास है. इस मॉडल की लांचिंग आज सूरत में की गई. 

Advertisement

दरअसल, सूरत शहर डायमंड और ज्वेलरी के कारोबार के लिए देश और दुनिया में जाना जाता है. यहां के कारोबारी अपने कारोबार में कुछ नया करने के लिए पहचाने जाते हैं. ज्वेलरी कारोबारियों ने दिल्ली में बन रहे नए संसद भवन की तर्ज पर सोने-चांदी और डायमंड से लोकतंत्र का मॉडल तैयार करने का फैसला किया है.

सूरत के 50 व्यापारियों का लिया जा रहा है सहयोग 

सूरत के ज्वैलरी कारोबारियों ने इसका नाम 'टेंपल ऑफ डेमोक्रेसी' दिया है. सूरत में आज टेंपल ऑफ डेमोक्रेसी का उद्घाटन किया है. ज्वैलरी व्यापारियों की कहना है कि टेंपल ऑफ डेमोक्रेसी बनकर तैयार होने पर सही कीमत तय हो पाएगी. इसमें सूरत के 50 अलग-अलग व्यापारियों का सहयोग लिया जा रहा है. 

सूरत ज्वैलरी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमित कोराट ने बताया, "आजादी के 75 साल हो गए हैं. हम दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेटिक कंट्री हैं. लोकतंत्र के इस सेलिब्रेशन से हम जुड़ना चाहते थे. इसके मद्देनजर हमने सोचा कि हम जिस इंडस्ट्रीज में हैं, इसके जरिए कुछ किया जाए. दिसंबर में टेंपल ऑफ डेमोक्रेसी लांच करने के बाद 2023 में पूरे साल ज्वैलरी के कलेक्शन लॉच किए जाएंगे." 

Advertisement

करीब 15 किलो वजन और 50-60 लाख रुपए होगी कीमत 

अमित ने आगे बताया, "सूरत से निकलने वाले इस ट्रेंड को देश और दुनिया में प्रमोट किया जाएगा. इसका पूरा कांसेप्ट तैयार किया जा रहा है. नए संसद भवन रूपी इस ज्वेलरी मॉडल की कीमत पूरा तैयार होने के बाद तय होगी. इसकी कीमत करीब 50-60 लाख होने की अंदाजा है. इसका वजन 15 किलो तक होगी"

Advertisement
Advertisement