scorecardresearch
 

सूरत के डायमंड इंडस्‍ट्री पर कोरोना का कहर, 8 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान

Coronavirus India: कोरोना वायरस की वजह से हांगकांग में एक महीने की छुट्टी घोषित कर दी गई है. इसकी वजह से सूरत के डायमंड इंडस्ट्री को अगले दो महीने में करीब 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Advertisement
X
कोरोना वायरस से हांगकांग में आपातकाल घोषित (फोटो-PTI)
कोरोना वायरस से हांगकांग में आपातकाल घोषित (फोटो-PTI)

Advertisement

  • डायमंड नगरी के रूप में है सूरत की पहचान
  • 8,000 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान

चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है जबकि दुनिया के दूसरे देश भी इससे अछूते नहीं रह पाए हैं. भारत में भी कुछ संदिग्ध केस पाए गए हैं जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

वहीं चीन में फैले कोरोना वायरस का असर सूरत के डायमंड इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस की वजह से हांगकांग में एक महीने की छुट्टी घोषित कर दी गई है. इस वजह से सूरत के डायमंड इंडस्ट्री को अगले दो महीने में करीब 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने अनुमान लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस से एक दिन में 81 मौत, अब तक 722 लोगों ने गंवाई जान

दुनिया में तराशे जाने वाले 15 डायमंड में 14 डायमंड सिर्फ सूरत में तराशे जाते हैं. यही वजह है कि सूरत की दुनिया भर में डायमंड नगरी के रूप में पहचान स्थापित है. अब जिस तरह से चीन में कोरोना वायरस ने कहर मचाया है उसका असर दुनिया के कई देशों में देखने को मिल रहा है. डायमंड नगरी सूरत से डायमंड का बड़ा कारोबार चीन से होता है.

Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से इस कारोबार पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है. डायमंड इंडस्ट्री का प्रमुख एक्सपोर्ट मार्केट हांगकांग है, जहां अभी कोरोना वायरस की वजह से इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. ऐसे में डायमंड इंडस्ट्री को भारी नुकसान हो सकता है. सूरत डायमंड एसोशिएशन के प्रमुख बाबू भाई कथीरिया की मानें तो स्थिति नहीं सुधरती है तो इससे सूरत का डायमंड इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित होगा.

ये भी पढ़ेंः AI विशेष विमान की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग, वुहान से लौटे थे 323 भारतीय

यही नहीं, कोरोना वायरस की वजह से हांककांग में 3 मार्च को होने वाला सबसे बड़ा जेम्स एंड ज्वेलरी का प्रमोशन शो रद्द कर दिया गया है. सूरत के डायमंड इंडस्ट्री कारोबारियों का कहना है कि हांगकांग हमारे लिए प्रमुख व्यापार केंद्र है. लेकिन वहां स्कूल और कॉलेज मार्च के पहले सप्ताह तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.

कोरोना वायरस के फैलने की वजह से वहां कारोबारी गतिविधियां भी काफी घट गई हैं. रत्न और आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के क्षेत्रीय चेयरमैन दिनेश नवाडिया ने कहा कि सूरत से हर साल हांगकांग के लिए 45000 करोड़ रुपये के पॉलिश डायमंड का निर्यात किया जाता है. यह यहां से कुल निर्यात का 37 प्रतिशत है. बता दें कि सूरत का डायमंड इंडस्ट्री देश में आयातित 99 प्रतिशत कच्चे हीरा की पॉलिश करता है.

Advertisement
Advertisement