scorecardresearch
 

गुजरात के राजकोट में 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप

राजकोट में जिन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें इंपीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजन होटल और होटल ग्रैंड रीजेंसी शामिल हैं. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और राजकोट पुलिस मौके पर पहुंच गई और होटल में जांच अभियान शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

गुजरात के राजकोट में 5 स्टार होटल समेत 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है. त्योहार के मौके पर इस तरह के धमकी भरे ईमेल से हड़कंप मच गया है. राजकोट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह ईमेल किसने भेजा है.

Advertisement

फ्लाइट्स और स्कूल-कॉलेजों के बाद अब होटलों को बम की धमकी मिली है. दरअसल, जिन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें इंपीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजन होटल और होटल ग्रैंड रीजेंसी शामिल हैं. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और राजकोट पुलिस मौके पर पहुंच गई और होटल में जांच अभियान शुरू कर दिया है. त्योहार के मौके पर इस तरह के धमकी भरे ईमेल से हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें- अब एक साथ 85 विमानों को मिली धमकी, 20 एअर इंडिया तो 25 अकासा की उड़ानें शामिल

तिरुपति में कई होटलों को मिली बम की धमकी

बता दें कि 25 अक्टूबर को ही तिरुपति के कई होटलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे. इन ईमेल में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक के नाम का जिक्र है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ईडी ने गिरफ्तार किया था. धमकियों के जवाब में, पुलिसकर्मियों और खोजी कुत्तों ने होटलों में गहन तलाशी ली, जिससे यह की गई कि यह धमकी एक अफवाह थी. पुलिस अब इन धमकियों के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.

Advertisement

85 विमानों को मिली धमकी

वहीं, 24 अक्टूबर को 85 विमानों को उड़ाने की धमकी मिली थी. इनमें एअर इंडिया के 20 विमान शामिल हैं. जिन विमानों को धमकी मिली है, उनमें 20 इंडिगो, 20 विस्तारा और 25 अकासा की उड़ानें शामिल हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इससे पहले दिल्ली पुलिस ने पिछले आठ दिनों में 90 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी के संबंध में आठ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement