बनासकांठा के दांता तहसील में इन दिनों एक भालू ने आतंक मचा रखा है. दांता तहसील के कांसा गांव में सोमवार को एक भालू ने अचानक चार लोगों पर हमला कर दिया. इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
वन विभाग की टीम पर हमला
वन विभाग की टीम हमला करने वाले भालू को पकड़ने के लिए गांव के जंगल पहुंची, तो इस दौरान भालू ने टीम पर हमला कर दिया. भालू के हमले से विभाग के एक कर्मी की मौत हो गई, जबकि बीटगार्ड और एक वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
भालू को पकड़ने की कोशिश जारी
घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे से इलाके के लोगों में दहशत है. गौरतलब है कि बनासकांठा जिले में जेसोर वन्यजीव अभयारण्य का विस्तार दांता तहसील तक हुआ है, जिसके चलते कई बार भालू गांव में आ जाते हैं. यह पहला किस्सा है, जिसमें भालू के हमले से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल वन विभाग की टीमें भालू को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं.