गुजरात में बड़ोदरा के बावा मान पूरा इलाके में नव निर्मित इमारत गिर गई. इसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई. बाकी घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमकल विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है.
घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि यह तीन मंजिला इमारत पहले से ही एक तरफ झुकी हुई थी. लोगों ने इसकी शिकायत भी प्रशासन से की थी. बहरहाल, इमारत के गिरने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
Gujarat: Three persons died after an under-construction building collapsed in Bawamanpura in Vadodara late last night. Rescue operation underway. pic.twitter.com/7xE1i1Xvjc
— ANI (@ANI) September 28, 2020
कुछ दिन पहले इसी तरह महाराष्ट्र के भिवंडी इमारत गिर गई जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. बताया गया कि पटेल कंपाउंड की 4 दशक पुरानी जिलानी इमारत 21 सितंबर की सुबह करीब 3.45 बजे ढह गई थी.
जब यह बिल्डिंग गिरी, उस समय सभी लोग सो रहे थे. बड़ी संख्या में लोगों को मलबे में दब गए थे जिन्हें निकाला गया. इसके लिए स्थानीय बचाव दल और एनडीआरएफ के साथ-साथ डॉग स्क्वायड ने 4 दर्जनों से अधिक लोगों को खोजा निकाला था.