scorecardresearch
 

सूरत: एक परिवार की तीन महिलाओं ने जहर पीकर किया खुदकुशी का प्रयास, जानें पूरा मामला

सूरत में एक ही परिवार की तीन महिलाओं ने जहर पीकर खुदकुशी का प्रयास किया. पीड़ित परिवार का एक सदस्य चोरी के आरोप में पुलिस लॉकअप में बंद है, जिससे पूछताछ चल रही है. इसके विरोध में आरोपी की पत्नी, मां और भाभी ने यह कदम उठाया. पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया है.

Advertisement
X
परिवार की तीन महिलाओं ने किया सुसाइड का प्रयास
परिवार की तीन महिलाओं ने किया सुसाइड का प्रयास

गुजरात के सूरत में एक ही परिवार की तीन महिलाओं ने जहर पीकर खुदकुशी  का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार का एक सदस्य चोरी के आरोप में पुलिस लॉकअप में बंद है, जिससे पूछताछ चल रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने परिवार के सदस्यों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि तीनों महिलाओं की स्थिति खतरे से बाहर है, यह घटना शहर के महिदपुर इलाके में हुई.

Advertisement

शहर के महिधरपुरा इलाके में रहने वाले दिलीप करसन वाढ़ेर से चोरी के आरोप में पूछताछ कर रही है. इसका विरोध करने के लिए परिवार ने यह कदम उठाया. बताया जा रहा है कि दिलीप की भाभी ने थाने के बाहर जहर पिया, जबकि उसकी मां और पत्नी ने घर पर जहरीली दवा पीकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. बता दें, महिधरपुरा पुलिस थाने में 8 अगस्त को एक चोरी का केस दर्ज हुआ था. इस मामले में दिलीप को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ था. 

परिवार की तीन महिलाओं ने किया खुदकुशी का प्रयास 

इस मामले पर डीसीपी पिनाकिन परमार ने बताया कि दिलीप करसन वाढ़ेर चोरी के आरोप में पुलिस कस्टडी में रिमांड पर है. इस बीच आरोपी की मां, भाभी और पत्नी ने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की है. पुलिस थाने के पास आरोपी का भाई बैठा था तो उसने बताया था उसकी पत्नी समेत परिवार के अन्य लोगों ने जहर पी लिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी को स्मीमेर हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की 

डीसीपी पिनाकिन परमार ने यह भी बताया कि जब दिलीप करसन वाढ़ेर को गिरफ्तार किया गया था तो उसके पिता ने धमकी दी थी कि उनके बेटे का नाम अगर चोरी के आरोप में आया तो वह परिवार के साथ खुदकुशी कर लेंगे. जिसे पुलिस ने अपनी डायरी में दर्ज किया था. ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि परिवार ने सामाजिक दबाव के चलते यह कदम उठाया गया हो. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस की कोशिश है कि अस्पताल में भर्ती सभी को अच्छा इलाज मिले. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement