गुजरात में अमरेली में शेरों को परेशान किए जाने का वीडियो सामने आया था. वीडियो में बोनट पर बैठा युवक कार के आगे चल रहे तीन शेरों को परेशान कर रहा था. वीडियो की जांच की गई और तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. यह भी कहा गया कि दो कारों में 6 लोग सवार थे. फिलहाल तीन की गिरफ्तारी की गई है. वीडियो करीब 15 दिन पुराना है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
देखें वीडियो...
दो कारें, तीन शेर और 6 लोग
दरअसल, शेरों के पीछे चलती कारों के कुछ वीडियो सामने आए थे. सभी वीडियो गिर के ही बताए गए थे. वीडियो में देखा जा सकता है तीन शेर एक गली में मौजूद हैं. उनके पीछ कार चल रही है. कार के बोनट पर बैठे युवक की चप्पलें नजर आ रही हैं. आगे-आगे शेर चल रहे हैं और पीछे-पीछे कार चल रही है.
बताया गया कि दो कार में सवार करीब 6 लड़कों ने शेरों को परेशान किया और उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. वायरल वीडियो पुलिस के हाथ भी लगे. युवकों की पहचान करने के बाद तीन को गिरफ्तार किया गया.
राजस्थान से आए थे घूमने
वन विभाग के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीनों युवक राजस्थान के हैं. सभी यहां पर गिर का जंगल में घूमन आए थे. वहीं, चीफ कन्जर्वेटर ऑफ फोरेस्ट आराधना साहू का कहना है कि शेर को परेशान करने का वीडियो सामने आया तो 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. तीन को गिरफ्तार किया गया है. उन पर दो मामले दर्ज किए गये हैं. इनमें पहला रात के वक्त गैर-कानूनी तरीके से जंगल में प्रवेश करने और दूसरा शेरों को परेशान को लेकर है.
गिर में 283 शेरों की मौत
बीते साल मार्च महीने में गुजरात सरकार ने विधानसभा में बताया था कि पिछले दो साल में कुल 283 की मौत हुई. इनमें 254 शेरों की स्वाभाविक कारणों से मौत हुई. इनमें 68 शेर, 73 शेरनियां और 142 शावक शामिल थे. सरकार की ओर से विधानसभा में ये भी जानकारी दी गई थी कि गिर के जंगल में शेर के साथ ही बड़ी तादाद में तेंदुए भी हैं. पिछले दो साल में 242 तेंदुओं की भी मौत हुई है सरकार की ओर से विधानसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक 242 तेंदुओं के अलावा उनके 91 बच्चों की भी मौत हुई.