scorecardresearch
 

गुजरात में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, अमित शाह- अपने घरों पर झंडा लगाकर सेल्फी लें लोग

गृहमंत्री अमित शाह के साथ तिरंगा यात्रा में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, सांसद हसमुख पटेल, दिनेश मकवाना, नरहरि अमीन समेत 15 जीतने विधायक शामिल रहे. 4 किलोमीटर तक आयोजित इस तिरंगा यात्रा के रूट में स्टेज बनाकर देश की अलग-अलग सांस्कृतिक झांकियां भी प्रदर्शित की गईं.

Advertisement
X
गुजरात में तिरंगा यात्रा में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए
गुजरात में तिरंगा यात्रा में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए

गुजरात के अहमदाबाद में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसे गृह मंत्री अमित शाह ने प्रस्थान करवाया. गृह मंत्री अमित शाह खुद पैदल हाथ में तिरंगा लेकर इस भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल भी हुए. अहमदाबाद में निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में 650 मीटर (2100 फीट) का तिरंगा शामिल किया गया. विराटनगर में स्थित केसरी नंदन चौक से शुरू होकर ये तिरंगा यात्रा करीब 4 किलोमीटर निकोल स्थित खोडीयार मंदिर पर खत्म हुई. 

Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह के साथ तिरंगा यात्रा में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, सांसद हसमुख पटेल, दिनेश मकवाना, नरहरि अमीन समेत 15 जीतने विधायक शामिल रहे. 4 किलोमीटर तक आयोजित इस तिरंगा यात्रा के रूट में स्टेज बनाकर देश की अलग-अलग सांस्कृतिक झांकियां भी प्रदर्शित की गईं.

तिरंगा यात्रा को प्रस्थान करवाने से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, "मोदी जी द्वारा शुरू किया गया हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2047 विकसित भारत के संकल्प को यथार्थ करता है. 15 अगस्त तक ऐसी कोई जगह नहीं छूटनी चाहिए, जहां तिरंगा ना हो. देश भक्ति का वातावरण बने, इसलिए ये यात्रा की जा रही है. जहां तक नजर जा रही है, वहां तिरंगे के साथ लोग दिखाई पड़ रहे हैं. आप सब अपने घरों पर तिरंगा लगाकर सेल्फ़ी लेकर अभियान आगे बढ़ाइए."

Advertisement

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पूर्ण विकसित देश के संकल्प के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है. देश में खादी का इस्तेमाल बढ़े, रोज़गारी बढ़े उसके लिए भी कटिबद्ध है. हर घर, मकान, हाथ में तिरंगा हो, हर घर में खादी का संकल्प लें.

बता दें कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुजरात में 50 लाख तिरंगों का वितरण किया गया. इस वर्ष राज्य में हर घर तिरंगा के तहत तिरंगा रैली, तिरंगा यात्रा, तिरंगा दौड़, तिरंगा संगीत कार्यक्रम, तिरंगा कैनवास, तिरंगा शपथ, तिरंगा सेल्फी और तिरंगा मेला जैसे कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. राज्य की महानगर पालिकाओं, नगर पालिकाओं और 14,292 ग्राम पंचायतों में भी तिरंगा यात्रा मनाई जा रही है. इसके अलावा राज्य के प्रमुख 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर भी यह उत्सव मनाया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement