गुजरात के अहमदाबाद में 16 मार्च की रात को एयरपोर्ट के पास वाले एक होटल से महिला की लाश मिली तो हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिसने जांच शुरु की और चंद घंटों में ही महिला के प्रेमी और हत्यारे चिंतन को आणंद से गिरफ्तार कर लिया.
होटल से लाश मिलने पर होटल वालों ने ही पुलिस को कॉल किया था तो पुलिस टीम वहां पर पहुंची.पुलिस टीम ने सीसीटीवी से पता किया की वह यहां पर किसी आदमी के साथ आई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की और आरोपी चिंतन वाघेला को आणंद से गिरफ्तार किया.
क्राइम ब्रांच के एसीपी भरत पटेलने बताया कि नसरीन और चिंतन दोनों एक दूसरे को तीन साल से जानते थे. दोनों के बीच में प्रेम था और पिछले कुछ वक्त से नसरीन शादी के लिए दबाव बना रही थी जिसकी वजह से दोनों को बीच झगड़ा भी चल रहा था. नसरीन ने चिंतन को कुछ रुपए दिए थे जो वो वापस भी मांग रही थी. इसका हल निकालाने के लिए चिंतन ने नसरीन को बुलाया. दोनों होटल में गए और वहां पर बात की.
इसी दौरान झगड़ा बढ़ गया और चिंतन ने नसरीन का गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद वह वहां से भाग गया. चिंतन ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी प्रेमिका पर बहुत खर्चा किया था और पिछले कुछ वक्त से उसने नसरीन से पैसै भी लिए थे जिसकी वजह से उनका झगड़ा चल रहा था. पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है कि हत्या की वजह वही है जो चिंतन ने बताई या कुछ.