गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने राज्यपाल कमला बेनीवाल के तबादले को बदला लेने के लिए उठाया गया कदम बताया. वाघेला ने कहा कि यह तबादला राज्यपाल के पद का अपमान है.
वाघेला ने संवाददाताओं को कहा कि कमला बेनीवाल का बहुत अपमानजनक तरीके से तबादला किया गया है. यह तबादला एक सजा है क्योंकि मिजोरम राज्य हमारे (गुजरात के) कई जिलों से छोटा है. यह बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है.
गौरतलब है कि गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल का तबादला मिजोरम कर दिया गया है. नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उनके कमला बेनीवाल से रिश्ते ठीक नहीं थे. वाघेला का आरोप है कि इसी बात का बदला लेने के लिए बेनीवाल का तबादला किया गया है.