scorecardresearch
 

गुजरात निकाय चुनावः वडोदरा में गे प्रिंस मानवेंद्र समेत 55 ट्रांसजेंडर बीजेपी से जुड़े, बने पन्ना समिति के सदस्य

राजपीपला के गे प्रिन्स मानवेन्द्र सिंह समेत 55 ट्रान्सजेंडर बीजेपी की पन्ना समिति में शामिल किए गए. बीजेपी की पन्ना समिति में शामिल होने के बाद इन्होंने ट्रांसजेंडर विंग बनाए जाने की मांग की है.

Advertisement
X
55 ट्रांसजेंडर बीजेपी की पन्ना समिति में शामिल
55 ट्रांसजेंडर बीजेपी की पन्ना समिति में शामिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पार्टी में ट्रांसजेंडर विंग बनाने की मांग
  • 'ट्रांसजेंडर्स की समस्याओं का होगा समाधान'

गुजरात में नगर निकाय के चुनाव होने हैं. शहर में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला जनता 21 फरवरी को ईवीएम में कैद करेगी. निकाय चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के साथ ही अन्य दल भी अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं कि किस तरह लोगों को अपने पक्ष में किया जाए.

Advertisement

बीजेपी ने वडोदरा के निगम चुनाव में मिशन 76 का नारा दिया है. इस नारे को असल परिणाम में तब्दील करने का दावा कर रही बीजेपी ने अब चुनाव से पहले बनाई जाने वाली पन्ना कमेटी में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भी शामिल किया है. राजपीपला के गे प्रिन्स मानवेन्द्र सिंह समेत 55 ट्रान्सजेंडर बीजेपी की पन्ना समिति में शामिल किए गए. बीजेपी की पन्ना समिति में शामिल होने के बाद इन्होंने ट्रांसजेंडर विंग बनाए जाने की मांग की है.

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं, ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को बीजेपी की पन्ना समिति में शामिल किए जाने को लेकर पार्टी के वडोदरा अध्यक्ष डॉक्टर विजय शाह ने कहा कि ये लोग आज पार्टी से जुड़े हैं. आने वाले दिनों में इनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा. बीजेपी के अन्य नेताओं का दावा है कि ट्रांसजेंडर समुदाय का यह दर्द रहा कि उन्हें समाज की मुख्य धारा में जलालत झेलनी पड़ती है.

Advertisement

बीजेपी नेताओं ने कहा कि इस समुदाय के लोगों को पार्टी में शामिल किए जाने का मतलब उन्हें मुख्य धारा में जगह दिया जाना है. गौरतलब है कि समाज में वजूद और सम्मान के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में, अलग-अलग चुनावों में अपनी मजबूत मौजूदगी तो दर्ज कराते रहे हैं, लेकिन कभी किसी दल में सम्मानजनक स्थान नहीं मिला. 55 ट्रांसजेंडर के बीजेपी में शामिल होने को समुदाय के लिए राजनीति में नई शुरुआत माना जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement