scorecardresearch
 

ICU, ऑपरेशन के साथ-साथ इमरजेंसी सर्विस भी... गुजरात में फर्जी डॉक्टर चला रहा था 2 अस्पताल

गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक फर्जी डॉक्टर दो अस्पताल चला रहा था. जब इस बारे में खुलासा हुआ तो प्रशासन ने दोनों अस्पताल सील कर दिए. फिलहाल आरोपी फरार है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Advertisement
X
सील किया गया अस्पताल.
सील किया गया अस्पताल.

गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में फर्जी डॉक्टर (Fake doctor) के द्वारा हॉस्पिटल चलाए जाने का मामला सामने आया है. यहां मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने फर्जी डॉक्टर का दूसरा हॉस्पिटल सील कर दिया है. यह कार्रवाई सानंद के मोरैया में की गई है. यहां मोरैया जनरल हॉस्पिटल के नाम से फर्जी डॉक्टर अस्पताल चला रहा था. ये अस्पताल फर्जी डॉक्टर मेहूल चावडा चला रहा था.

Advertisement

अहमदाबाद के CDHO डॉ. शैलेश परमार ने दो दिन पहले बावला तालुका के केराला गांव में फर्जी डॉक्टर मेहूल चावडा के अनन्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को सील किया था. इसके बाद CDHO डॉ. शैलेश परमार को सानंद स्थित मोरैया जनरल हॉस्पिटल के नाम से एक एडवर्टिजमेंट कॉपी मिली थी.

यह भी पढ़ें: NEET में हुआ फेल, तो गले में आला लटकाए अस्पताल पहुंच गया युवक, ऐसे खुली फर्जी डॉक्टर की पोल

मोरैया जनरल हॉस्पिटल से संपर्क के लिए जो मोबाइल नंबर लिखा था, वही अनन्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की फाइल और विजिटिंग कार्ड पर लिखा था. इसके बाद मोरैया जनरल हॉस्पिटल की हकीकत सामने आ गई. तुरंत मामले की जांच की गई.

ICU के साथ इलाज, ऑपरेशन, इमरजेंसी सर्विस... फर्जी डॉक्टर चला रहा था दो हॉस्पिटल
हॉस्पिटल को सील करते अधिकारी.

CDHO डॉक्टर शैलेश परमार ने बताया कि बावला तालुका के केराला गांव में अनन्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल और सानंद में मोरैया जनरल हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. दोनों हॉस्पिटल फर्जी डॉक्टर मेहूल चावडा के द्वारा ही चलाए जा रहे थे. डॉक्टर न होने के बावजूद मरीजों के इलाज के नाम पर मेहूल चावडा मरीजों की जान से खेलता रहा.

Advertisement

CDHO डॉक्टर शैलेश परमार ने कहा कि जब हम सानंद स्थित मोरैया जनरल हॉस्पिटल पहुंचे, तब पहले से ही हॉस्पिटल में से सारे इंस्ट्रुमेंट्स निकाल लिए गए थे. सारा बायोवेस्ट बाहर रखा था. हो सकता है कि अनन्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को सील करने के बाद मेहूल चावडा सतर्क हुआ और पहले से ही मोरैया जनरल हॉस्पिटल को बंद करके सारा सामान निकाल लिया गया.

ICU के साथ इलाज, ऑपरेशन, इमरजेंसी सर्विस... फर्जी डॉक्टर चला रहा था दो हॉस्पिटल

सानंद में सील किए गए मोरैया जनरल हॉस्पिटल का एक एडवर्टिजमेंट बोर्ड सामने आया है, जिस पर लिखा है कि आईसीयू के साथ इलाज, ऑपरेशन, इमरजेंसी सर्विस उपलब्ध. ऐसे में फर्जी मेहूल चावडा क्या ही इलाज करता होगा, यह बड़ा सवाल है. 

फर्जी डॉक्टर मेहूल चावडा फरार है. CDHO डॉक्टर शैलेश परमार ने कहा कि मेहूल चावडा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस को जानकारी दी गई है. मोरैया जनरल हॉस्पिटल किसके नाम से रजिस्टर्ड है, इसकी जांच की जा रही है. अनन्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन मनीषा अल्मेरिया नाम की डॉक्टर के नाम से था. डॉक्टर मनीषा अल्मेरिया का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के लिए मेडिकल काउंसिल को पत्र लिखा जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement