गुजरात में जिस सेक्स वीडियो के चलते सियासी भूचाल आया है, उसमें अब पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. आरोपी आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता मधाभाई पटेल और मुकेश राजपूत ने वायरल हुई अश्लील वीडियो क्लिप को बीजेपी सांसद परबतभाई पटेल का होने का दावा किया था.
सांसद के बेटे शैलेश पटेल ने मंगलवार को मधाभाई पटेल और मुकेश राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही उनके पिता को बदनाम करने और पैसे ऐंठने की साजिश का आरोप लगाया था. बनासकांठा जिले के थाराड पुलिस थाने ने शैलेश पटेल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की.
इसे भी क्लिक करें --- दिल्ली: भड़काऊ नारेबाजी केस में अश्विनी उपाध्याय को राहत, 50 हजार के मुचलके पर मिली बेल
दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मधाभाई पटेल ने इससे पहले अपने फेसबुक पेज पर 15 अगस्त को पूरे वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर पोस्ट किया था. हालांकि यह वीडियो क्लिप 15 अगस्त से पहले ही वायरल हो गया.
वीडियो के वायरल होने के बाद सांसद परबतभाई पटेल ने कहा था, 'मैंने अपनी लाइफ में कभी कोई खराब काम नहीं किया है. हो सकता है कि मेरे फोटो एडिट कर उसे मर्फ किया गया हो.'