scorecardresearch
 

8 महीने से चोरी हो रहे थे महिला के अंडरगारमेंट्स, चोर को पकड़ने के लिए किया स्टिंग

Gujarat News: जब भी महिला अपने कपड़े सुखाने डालती थी, तो उसके अंडरगारमेंट्स चोरी हो जाते थे. आखिर 8 महीने से अंडरगारमेंट्स कौन चोरी कर रहा है? ये जांच खुद ही महिला ने शुरू की और अपने फिर एक दिन चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया.

Advertisement
X
महिला की अंडरवियर की चोरी को लेकर बवाल, 20 गिरफ्तार. (सांकेतिक तस्वीर)
महिला की अंडरवियर की चोरी को लेकर बवाल, 20 गिरफ्तार. (सांकेतिक तस्वीर)

Gujarat: अहमदाबाद के ग्रामीण इलाके में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. अहमदाबाद की धंधुका तहसील के पच्छम गांव में 30 साल की महिला के साथ पिछले कुछ दिनों से अजीबोगरीब वारदात हो रही थी. जब भी महिला अपने कपड़े सुखाने डालती थी, तो उसके अंडरगारमेंट्स चोरी हो जाते थे. चोरी का शक 31 साल के पड़ोसी पर था. आखिर 8 महीने से अंडरगारमेंट्स कौन चोरी कर रहा है? ये जांच खुद ही महिला ने शुरू की और अपने फिर अंडरगारमेंट्स पर नजर रखनी शुरू कर थी. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि महिला ने एक खुफिया सीसीटीवी कैमरा कपड़े सुखाने वाले स्थान पर फिट कर दिया, ताकि वो चोर को रंगे हाथों पकड़ सके. इसके बाद महिला ने नजर रखनी शुरू कर दी. फिर जो फुटेज सामने आए, उसके बाद उसका शक यकीन में तब्दील हो गया. उसे पता चल गया कि अंडरगार्मेन्ट चोरी करने वाला और कोई नहीं, बल्कि उसके पास में रहने वाला पड़ोसी है.

चोर ने महिला को ही पीट दिया 

महिला ने ठान लिया कि अब वो अंडरगारमेंट्स चोर को रंगे हाथों पकड़ेगी. फिर जब वो चोर हमेशा की तरह चोरी करने पहुंचा तो उसे पकड़ लिया गया. लेकिन चोर ने उल्टा महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट शुरू कर दी.
 
लाठी और लोहे के पाइप से हुई लड़ाई 

मारपीट और छेड़खानी की वजह से महिला ने चिल्लाना शुरू किया तो उसके परिवारवाले मदद के लिए लाठी और लोहे के पाइप लेकर मौके पर पहुंच गए. महिला के परिजनों ने आरोपी और उसके रिश्तेदारों पर हमला कर दिया और दोनों ही गुट आपस में भिड़ गए. 

Advertisement

10 घायल और 20 गिरफ्तार 

इस पूरे मामले की जांच करने वाले इंस्पेक्टर पीएन जिंजुाडिया का कहना है कि लड़ाई में 8 से 10 लोग घायल हुए हैं. दोनों ही तरफ के 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

चोर के खिलाफ भी केस दर्ज 

पुलिस की ओर से महिला के रिश्तेदारों के खिलाफ बवाल करने और नुकसान पहुंचाना का मामला दर्ज किया गया है. जबकि दूसरी एफआईआर आरोपी के खिलाफ की गई है. जिसमें छेड़छाड़, नुकसान पहुंचाने और झगडा करने की धाराएं शामिल हैं.  

ये भी पढ़ें:- रेप जैसी घटनाएं रोकने के लिए सीनू ने बनाया मॉडल, मंत्री ने की तारीफ

ये भी पढ़ें:- चोर के घर पुलिस ने ली तलाशी, मिले 400 जोड़ी महिलाओं के अंडरगारमेंट्स और..

Advertisement
Advertisement