केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को गुजरात पहुंचे और अहमदाबाद स्थित इनकम टैक्स फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. अमित शाह का केंद्रीय गृहमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद पहला गुजरात दौरा है. इसके अलावा शाह अहमदाबाद में डीके पटेल हॉल का उद्घाटन भी करेंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
अमित शाह इससे पहले जम्मू कश्मीर के दौरे पर दौरे पर गए थे और सुरक्षा हालात का जायजा लिया था. अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले उनका दौरा हुआ था जिसमें उन्होंने अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा को चाक चौबंद बनाने पर जोर दिया था. जम्मू कश्मीर के अपने दो दिन के दौरे के बाद उन्होंने अलगाववादियों को साफ संदेश दिया है कि वह नरमी बरतने वाले नहीं हैं. अमित शाह पहले गृहमंत्री हैं, जिन्होंने अलगाववादियों के साथ किसी भी बैठक का कोई संकेत नहीं दिया है.
Gujarat: Union Home Minister inaugurated Income-Tax flyover in Ahmedabad today. This is his visit to the state after assuming the office of the Home Minister. pic.twitter.com/CEsAl6GRh7
— ANI (@ANI) July 3, 2019
अमित शाह ने साफ कहा कि अलगाववाद का समर्थन करने वाले उनसे किसी तरह की रियायत की उम्मीद नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. उनके बयान में यह भी कहा गया, "शांति और सामान्य स्थिति के विरोधी लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा."
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बलों से कहा कि आतंकवाद और आतंकियों के प्रति जीरो टॉलरेंस (कोई सहिष्णुता नहीं) की नीति होनी चाहिए. शाह के दौरे के संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय में विशेष सचिव ए. पी. महेश्वरी और प्रदेश के मुख्य सचिव बी. वी. आर. सुब्रह्मण्यम ने बताया कि गृहमंत्री ने निर्देश दिया है कि आतंकियों की फंडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहनी चाहिए. गृहमंत्री चाहते हैं कि कानून-व्यवस्था हर कीमत पर लागू होनी चाहिए.